जयपुर.प्रदेश में बढ़ रही नकली नोटों की तस्करी को रोकने के लिए एसओजी ने अपनी कमर कस ली है. एसओजी लगातार नकली नोटों की खेप के साथ तस्करों को दबोचने में लगी हुई है. एसओजी द्वारा हाल ही में पोकरण और राजधानी जयपुर में नकली नोटों की खेप के साथ तस्करों को गिरफ्तार किया गया है.
आरोपियों से हुई पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है कि नकली नोटों की खेप भारत में ही बंगाल व अन्य राज्यों में हाई क्वालिटी के प्रिंटर से प्रिंट कर और सिक्योरिटी थ्रेड डालकर बनाई जा रही है जो देखने में हूबहू असली नोट की तरह प्रतीत होती है. वहीं इसी तरह बॉर्डर पार से भी नकली नोटों की बड़ी खेप तस्करी कर भारत में लाई जा रही है.