जयपुर. हथियार तस्करों के खिलाफ एक बार फिर से एसओजी ने बड़ी कार्रवाई की. हथियार तस्करों को दबोचने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन कर चित्तौड़ के निंबाहेड़ा के पास स्थित एस्सार पेट्रोल पंप के पास दबिश देने भेजा गया.
जयपुरः हथियार तस्करों के खिलाफ SOG की बड़ी कार्रवाई...2 तस्करों से भारी मात्रा में हथियार बरामद - SOG team
हथियार तस्करों के खिलाफ एक बार फिर से एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए चित्तौड़ के निंबाहेड़ा से दो हथियार तस्करों को हथियारों की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया है.
पढ़ेंःजयपुर के चाकसू में सड़क हादसा, 1 की मौत
मुखबीर द्वारा दी गई सूचना के आधार पर जैसे ही बस वहां से गुजरी एसओजी टीम ने उसे रोककर उसमें तलाशी ली और दो हथियार तस्कर ओमप्रकाश उर्फ ओमा और बाबूलाल उर्फ बॉबी को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों के पास से एसओजी टीम ने 7 पिस्टल, 7 मैगजीन और 76 जिंदा कारतूस बरामद किए. पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उक्त हथियार बाड़मेर जिले के चौहटन निवासी भैराराम ने मंगवाए थे. वर्तमान में भैराराम पुलिस पर फायरिंग करने के मामले में जेल में सजा काट रहा है. फिलहाल पुलिस दोनों हथियार तस्करों को गिरफ्तार कर एसओजी मुख्यालय ले आई जहां उनसे पूछताछ की जा रही है.