राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

आरएएस प्री परीक्षा 2013 पेपर लीक मामले में एक और वांछित आरोपी गिरफ्तार, अब तक 35 आरोपी गिरफ्तार - Paper leak

आरएएस प्री परीक्षा 2013 पेपर लीक मामले में SOG ने एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है. पेपर लीक मामले में अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

ras pre exam 2013
ras pre exam 2013

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 9, 2024, 10:09 PM IST

जयपुर.पेपर लीक मामले में एसओजी की ताबड़तोड़ कार्रवाई देखने को मिल रही है. एसओजी ने मंगलवार को आरएएस प्री परीक्षा 2013 पेपर लीक मामले में एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. एसओजी ने आरोपी अजीत सिंह सहरिया को गिरफ्तार किया है. आरोपी ने परीक्षा से पहले ही पेपर हासिल करके पढ़ लिया था. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. आरएएस भर्ती परीक्षा 2013 पेपर लीक मामले में अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

एटीएस एवं एसओजी के एडीजी के मुताबिक वर्ष 2014 में आरएएस प्री परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण का खुलासा करते हुए मामला दर्ज किया गया था. आरएएस प्री परीक्षा 2013 पेपर लीक मामले में वांछित आरोपी गंगापुर निवासी अजीत सिंह सहरिया को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. गिरफ्तार आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अब तक की पूछताछ में आरोपी की ओर से पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी अमृतलाल मीणा से जगतपुरा जयपुर में आरएएस भर्ती परीक्षा 2013 का पेपर परीक्षा से पहले प्राप्त करके पढ़ना सामने आया है. आरएएस पेपर लीक प्रकरण 2013 में एसओजी अब तक 35 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें. आरएएस प्री परीक्षा 2013 के पेपर लीक प्रकरण में वांछित दो आरोपी गिरफ्तार

एटीएस एवं एसओजी के एडीजी अमृत कलश के मुताबिक आरएएस प्री परीक्षा 2013 पेपर लीक मामले का वर्ष 2014 में एसओजी ने खुलासा किया था. पेपर लीक मामले में कई आरोपी फरार चल रहे हैं. एसओजी फरार चल रहे आरोपियों की तलाश करके गिरफ्तार कर रही है. 5 जनवरी को भी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. 3 जनवरी को भी एसओजी ने राजकीय व्याख्याताओं समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया था. एसओजी के एडीजी अमृत कलश के मुताबिक पेपर लीक मामले में सरकारी कर्मचारी भी गिरफ्तार हुए हैं. पेपर लीक मामले में अभी भी कई आरोपी फरार चल रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए अथक प्रयास किया जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details