जयपुर. जनता कॉपरेटिव हाउसिंग सोसायटी में प्लॉट के फर्जी कागजात बनाकर पीड़ित को धमकाते हुए प्लॉट पर कब्जा करने का प्रयास करने के आरोप में एसओजी ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एसओजी द्वारा ग्यारसी लाल और बाबूलाल यादव को गिरफ्तार किया गया है.
बीएसएफ अधिकारी के प्लॉट का फर्जी पट्टा बनाकर कब्जा करने वाले दो शातिर एसओजी कि गिरफ्त में - plotting fake plot
एसओजी ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए जमीनों का फर्जी पट्टा बनाकर उन पर जबरन कब्जा करने वाली गैंग में शामिल दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है.गैंग में कुछ अन्य बदमाश भी शामिल है जो फिलहाल फरार चल रहे हैं. गिरफ्त में आए दोनों शातिर बदमाशों से एसओजी मुख्यालय में पूछताछ जारी है.
आरोपियों ने बीएसएफ के एक अधिकारी की जमीन का फर्जी पट्टा बनाकर उस पर कब्जा करने का प्रयास किया था. जिसकी शिकायत बीएसएफ के अधिकारी ने एसओजी मुख्यालय में की और फिर शिकायत मिलने पर एसओजी कि टीम ने दबिश की कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को दबोच लिया.
एसओजी द्वारा दोनों बदमाशों से की जा रही पूछताछ में इस बात का खुलासा हुआ है की बदमाश इसी तरह लोगों के प्लाट के फर्जी कागजात बनाकर कब्जा किया करते थे. वही इस काम में उनके अन्य साथी भी उनका साथ देते थे जिनके नाम सामने आने के बाद अब एसओजी कि टीम उनकी तलाश में जुट गई है.