जयपुर. राजधानी में एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध गांजे के साथ दो तस्करों को दबोचा है. इस कार्रवाई को एसओजी टीम ने झोटवाड़ा रोड स्थित दादी का फाटक पुलिया के नीचे अंजाम दिया. जहां से 26 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद कर तस्कर ब्रजपाल और अनिल कुमार को गिरफ्तार किया गया.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक एटीएस एवं एसओजी अनिल पालीवाल के अनुसार टीम को मुखबीर के जरिए सूचना मिली कि जयपुर शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी की जा रही है. इस सूचना पर एसओजी टीम ने दादी का फाटक पुलिया के नीचे नाकेबंदी कर मादक पदार्थ तस्करी कर रहे 2 शातिर तस्करों को दबोच लिया.