जयपुर. सोडाला एलिवेटेड रोड इस साल जून में तैयार हो जाएगी. अंबेडकर सर्किल से सोडाला की तरफ आने वाले और सोडाला से अंबेडकर सर्किल को जाने वाले रैंपों का काम जून महीने तक पूरा हो जाएगा. रेलवे सुरक्षा आयुक्त से मिली अनुमति के बाद अब एलिवेटेड रोड के लिए रेलवे के क्षेत्राधिकार में 36-36 मीटर लंबे स्पॉन लॉन्च करने का रास्ता भी साफ हो गया है.
सोडाला एलिवेटेड रोड की ग्राउंड रिपोर्ट साल 2016 में सोडाला एलिवेटेड का काम हुआ शुरू था. सोडाला से अंबेडकर सर्किल तक 1.8 किमी अंबेडकर सर्किल से सोडाला 2.8 किमी प्रोजेक्ट की लागत 250 करोड़ रुपए है. प्रोजेक्ट की पहली डेडलाइन अक्टूबर 2018 थी जो बढ़ाकर जून 2021 की गई है.
पहली डेडलाइन के लगभग ढाई साल बाद भी सोडाला एलिवेटेड का काम अधूरा ही है. हालांकि अब जेडीसी ने संबंधित अभियंताओं को सुरक्षा के पूर्ण उपाय अपनाते हुए कार्य को गति देकर निर्धारित समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए हैं. प्रोजेक्ट का लगभग 80% से ज्यादा काम पूरा हो चुका है. वहीं रेलवे सुरक्षा आयुक्त से रेलवे क्षेत्राधिकार में काम करने की भी अनुमति मिल गई है.
टूट रही सोडाला एलिवेटेड रोड तीन से 4 घंटे काम करने का ही समय मिल पाएगा...
ऐसे में अब रेलवे के क्षेत्राधिकार में 36-36 मीटर लंबे 3 स्पॉन लांच किए जाएंगे. ईटीवी भारत ने जब मौके का जायजा लिया तो सामने आया कि स्टील गार्डर रखने का काम शुरू हो गया है. लेकिन यहां अधिकतम 3 से 4 घंटे काम करने का ही समय मिल पाएगा. हालांकि दावा किया जा रहा है कि समय मिलने के साथ गार्डर रखने और अन्य काम पूरे कर लिए जाएंगे.
एलिवेटेड में दो प्रमुख चुनौती थी...
वहीं 22 गोदाम की तरफ से एलिवेटेड पुलिया में दो सेगमेंट क्षतिग्रस्त हो गए हैं. जिसकी वजह से यातायात डायवर्ट किया गया है. इस दौरान एक मजदूर घायल भी हुआ जिसे अस्पताल पहुंचाया गया. बताया जा रहा है कि राम मंदिर के पास पिलर नंबर 40-41 के बीच सेगमेंट के अंतिम चरणों में स्ट्रेसिंग की जा रही थी. इस दौरान प्रेशर बढ़ने से दो सेगमेंट क्षतिग्रस्त हो गए. प्रभावित स्थान को पूर्ण रूप से सुरक्षित स्थिति में लाने के लिए तीन-चार दिन का समय लगेगा. उधर, जेडीसी ने बताया कि सोडाला एलिवेटेड में दो प्रमुख चुनौती थी. दोनों को दूर कर लिया गया है. अब कास्टिंग यार्ड में भी काम चल रहा है. कर्व लॉन्चिंग और रेलवे पार्ट को जल्द शुरू किया जा रहा है. प्रयास है कि 30 जून 2021 तक सोडाला एलिवेटेड के दोनों रैंप का काम पूरा कर लिया जाए.
बीते साल लॉकडाउन के बाद जब काम शुरू हुआ...
बीते साल लॉकडाउन के बाद जब काम शुरू हुआ तो स्किल्ड लेबर की कमी से गर्डर कास्टिंग, लॉन्चिंग जैसे कामों में देरी हुई. लेकिन अब सोडाला एलिवेटेड का निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है. महज ढाई महीने बाद डेडलाइन पूरी हो जाएगी. ऐसे में जेडीए प्रशासन अब कोई भी कोताही नहीं बरतना चाहता.