राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने शुरु की कॉल सेंटर सेवा - jaipur rajasthan news

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के अंतर्गत चल रही सब योजनाओं की जानकारी अब एक कॉल के जरिए मिलेगी. विभाग में स्थापित किया गया कॉल सेंटर किसी भी योजना में आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे.

जयपुर न्यूज, जयपुर राजस्थान न्यूज, jaipur news, jaipur rajasthan news

By

Published : Aug 26, 2019, 3:25 PM IST

जयपुर. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ओर से प्रदेश में कॅाल सेंटर की स्थापना की गई है. जिसका उद्देश्य है कि बाल अधिकारिता निदेशालय विशेष योग्य जन निदेशालय अनुसूचित जाति, जनजाति, विकास निगम और सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी और किसी योजना में आ रही परेशानियों का त्वरित समाधान किया जा सके.

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने जानकारी प्रदान करने बनाया कॅाल सेंटर

यह 10 सीट का कॉल सेंटर सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग और आर आई एस एल के तकनीकी सहयोग से अंबेडकर भवन में सुबह 8:00 बजे से रात 8:00 बजे तक चलेगा. इस कॉल सेंटर का नंबर 1800 180 6127 रखा गया है. जिसके माध्यम से विभाग की योजनाओं की जानकारी के साथ ही घर बैठे विभागीय योजनाओं और ऑनलाइन आवेदनों की स्थिति की जानकारी, आमजन को योजना की पात्रता की जानकारी, आवेदनों की वर्तमान स्थिति और कठिनाइयों के समाधान की जानकारी उपलब्ध करवाई जाएगी.

पढ़ें- जम्मू-कश्मीर: AIIMS मेडिकल परीक्षा पास करने वाली पहली गुज्जर महिला बनी इरमीम शमीम

कॉल सेंटर के माध्यम से विभागीय योजनाओं की जानकारी लेने के लिए कोई भी नागरिक टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकता है. साथ ही सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग से संबंधी जानकारी लेने के लिए उसे दो नंबर डायल करना होगा. उसके बाद कॉल सीधे विभागीय कॉल सेंटर के कर्मचारी से जुड़ जाएगी और आम नागरिक जो भी जानकारी चाहेगा उसे प्राप्त कर लेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details