जयपुर.प्रदेश में कांग्रेस सरकार की ओर से शुरू किए गए महंगाई रात कैंप में लोगों का रुझान देखने को मिल रहा है. कैंप शुरू होने के सिर्फ 3 दिन में लाभार्थियों के रजिस्ट्रेशन का आंकड़ा 50 लाख को पार कर गय. खास बात यह है कि महंगाई राहत कैंप को सफल बनाने का जिम्मा स्वयं मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उठा रखा है. पहले दिन से ही सीएम गहलोत लगातार अलग-अलग जिलों में दौरे कर रहे हैं. सूत्रों की मानें तो सीएम गहलोत ने 30 जून तक प्रदेश के सभी जिलों का दौरा करने का रोड मैप तैयार कर लिया है. चुनावी साल में सीएम गहलोत आम जनता को महंगाई से राहत के मुद्दे के जरिए सत्ता वापसी की उम्मीद लगाए हुए हैं.
तीन दिन में 50 लाख से अधिक रजिस्ट्रेशन :बता दें कि 24 अप्रैल से शुरू हुए महंगाई राहत कैंप में 3 दिन में 50 लाख से अधिक लाभार्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया है. इसमें इंदिरा गांधी गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना के तहत 6 लाख 23 हजार परिवार पंजीकृत हुए हैं. गहलोत सरकार प्रदेश की जनता को महंगाई से राहत देने के लिए प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना में पंजीकृत और बीपीएल कार्ड धारक 76 लाख परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर उपलब्ध करवा रही है.
पढ़ें. महंगाई राहत शिविर में उमड़े लोग, रजिस्ट्रेशन के लिए लंबी लाइनें
कमान सीएम गहलोत के हाथ :प्रदेश में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने महंगाई राहत कैंप के जरिए प्रदेश के 5 करोड़ मतदाताओं को साधने का काम किया है. सीएम गहलोत लगातार कह रहे हैं कि आम जनता को मिली इस राहत के बाद प्रदेश में एक बार फिर कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. महंगाई राहत कैंप से आम जनता का सीधा संबंध है. ऐसे में सीएम गहलोत स्वयं ने महंगाई रात कैंप को सफल बनाने का जिम्मा अपने हाथ में लिया है.
सीएम गहलोत 24 अप्रैल से शुरू हुए इस राहत कैंप का लगातार अलग-अलग जिलों में निरीक्षण कर रहे हैं और जनता से सीधा संवाद कायम कर रहे हैं. इतना ही नहीं सीएम गहलोत लगातार आम जनता को इस बात का संदेश भी दे रहे हैं कि अगर प्रदेश में सरकार बदली तो उनकी ये सब जन कल्याणकारी योजाएं बंद हो जाएंगी. कुल मिलाकर कहें तो सीएम गहलोत इमोशनल कार्ड खेल रहे हैं.
पढ़ें. जोधपुर कलेक्टर हिमांशु गुप्ता बोले- कैंप में रजिस्ट्रेशन नहीं तो मान लिया जाएगा परिवार स्वेच्छा से नहीं चाहता योजनाओं का लाभ
इस तरह से तैयार हुआ रोड मैप :सीएम अशोक गहलोत ने 24 अप्रैल को जयपुर के महापुरा से महंगाई राहत कैंप की शुरुआत की है. इसी दिन गहलोत जयपुर के भांकरोटा में गैस एजेंसी पर जाकर 500 रुपए में लाभार्थी को गैस सिलेंडर दिया. इसके बाद 25 अप्रैल को जयपुर से कालाडेरा, 26 अप्रैल बीकानेर जिले नोखा महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से संवाद किया. सीएम गहलोत 27 अप्रैल यानी आज गंगानगर के गणेशगढ़ में महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करेंगे. इसके बाद दोपहर 3:45 बजे श्रीगंगानगर के धान मंडी में कैंप पहुंच लाभार्थियों से मुलाकात करेंगे. सीएम 28 अप्रैल को सुबह 11 बजे हनुमानगढ़ रावतसर और इसी दिन दोपहर 1 बजे चूरू के थाना तारानगर, इसके बाद 3 बजे सीकर शहर महंगाई राहत कैंप का निरीक्षण करेंगे.
'निःशुल्क बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही' :मुख्यमंत्री कैंप के जरिए लगातार का रहे हैं कि महंगाई राहत कैंपों के माध्यम से लगभग 1 करोड़ लोगों को न्यूनतम 1000 रुपए प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन, किसानों को निःशुल्क 2000 यूनिट, घरेलू उपभोक्ताओं को 100 यूनिट तक निःशुल्क बिजली देकर महंगाई से राहत दी जा रही है. साथ ही निरोगी राजस्थान के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में 25 लाख रुपए का निःशुल्क इलाज, 10 लाख रुपए का दुर्घटना बीमा, महात्मा गांधी नरेगा योजना में 25 दिन का अतिरिक्त रोजगार तथा कथौड़ी, सहरिया और विशेष योग्यजन को 100 दिवस का अतिरिक्त रोजगार और इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में 125 दिन रोजगार मिलने से आमजन को संबल मिलेगा.