राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

स्नेह मिलन समारोह में चाकसू कांग्रेस में गुटबाजी आई सामने, विधायक पर कार्यकर्ताओं ने लगाया आरोप - चाकसू विधायक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप

चाकसू में कांग्रेस कमेटी की ओर से स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस की गुटबाजी सामने आ गई. चाकसू के वर्तमान विधायक पर कार्यकर्ताओं ने अनदेखी का आरोप लगाया है. साथ ही असंतुष्ट कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा से मिलने की बात कही है.

कांग्रेस में गुटबाजी, Chaksu news
चाकसू विधायक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप

By

Published : Nov 19, 2020, 12:21 PM IST

चाकसू (जयपुर).चाकसू ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर दीपावली स्नेह मिलन का कार्यक्रम आयोजित किया गया. कस्बे स्थित यहां एक निजी मैरिज गार्डन में ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा की अध्यक्षता में आयोजित किए गए स्नेह मिलन कार्यक्रम में स्थानीय कांग्रेस में चल रही कार्यकर्ताओं की आपसी गुटबाजी भी उभर कर सामने आ गई. जब इस स्नेह मिलन कार्यक्रम में चाकसू से वर्तमान विधायक वेदप्रकाश सोलंकी सहित अन्य कई कार्यकर्ता गैर हाजिर रहे.

चाकसू विधायक पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं का आरोप

कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष गंगाराम मीणा, पूर्व विधायक अशोक तंवर, प्रकाशचंद्र बैरवा सहित मौजूद कांग्रेसियो ने वर्तमान विधायक सोलंकी पर कार्यकर्ताओं को दरकिनार करने का आरोप लगाया है. साथ ही कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की मजबूत रीढ़ होते है.

कार्यकर्ताओं की एकजुटता से ही पार्टी चुनाव में जीत हासिल कर सकती है. लेकिन वर्तमान विधायक की ओर से कार्यकर्ताओं को दरकिनार किया जा रहा है. जिससे कार्यकर्ताओं में मजूसी व असंतुष्टता है. मौजूद नेताओं ने कार्यकर्ताओं की अनदेखी के चलते आगामी चुनाव में नुकसान होने का अंदेशा भी जताया.

विधायक की कार्यशैली पर उठाया सवाल

वहीं निकाय चुनाव में जिताऊ प्रत्याशी का वार्ड-वार्ड सर्वे कर चेयन करने के लिए निष्पक्ष पर्यवेक्षक की नियुक्ति करने की मांग और वर्तमान विधायक की कार्यशैली से अवगत कराने के लिए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी मंत्री शान्ति धारीवाल से मिलकर कर कार्यकर्ताओं की पीड़ा जाहिए करेंगे. आगामी नगरपालिका व पंचायती राज के चुनाव में जमीनी सक्रिय कार्यकर्ता को ही चुनावों में टिकिट देने की मांग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें.पंचायत चुनाव: बहू को चुनाव जिताने के लिए मैदान में उतरीं 80 साल की 'दादी'

सवाल उठता है कि जब निकाय चुनाव की तैयारी के बीच गुटबाजी व करीब कार्यकर्ताओं की यह नाराजगी कांग्रेस को कही बड़ा नुकसान न कर दें. इस पर कार्यकर्ताओं की नाराजगी दूर करने की जरूरत है. इस दौरान जिला परिषद सदस्य मदन चौधरी, मांगीलाल खंडेलवाल, सुरज्ञान सिंह बड़ौदिया, नारायण सांवरिया, राडोली सरपँच रमेश मीणा पार्टी, पूर्व सरपंच रामचन्द्र सहित पार्टी से जुड़े अनेक लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details