जयपुर. पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त आरोपी चाचा-भतीजे को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 20 किलो गांजा बरामद किया है और इसके साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्कूटी भी बरामद की गई है. बता दें कि पुलिस गिरफ्त में आए दोनों तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है. पुलिस तस्करी में लिप्त आरोपी चाचा को पूर्व में भी एनडीपीएस एक्ट के तहत कानोता थाने में गिरफ्तार कर चुकी है.
एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अशोक गुप्ता ने बताया कि गिरफ्त में आए दोनों ही आरोपियों का नाम सूरज सिंह है. आरोपी चाचा सूरज सिंह को 8 नवंबर को कानोता थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार किया गया था. जो 22 नवंबर को जमानत पर रिहा होने के बाद फिर से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त हो गया.