जयपुर.राजधानी में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी बढ़ती जा रही है. अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से ऑपरेशन क्लीन स्वीप चलाया जा रहा है. ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत अब तक 461 प्रकरण दर्ज कर 592 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की सीएसटी टीम ने मुरलीपुरा थाना पुलिस के सहयोग से अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने एक किलो 650 ग्राम गांजा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाइकिल बरामद की गई है. पुलिस ने मामले में आरोपी श्रवण कुमार को गिरफ्तार किया है.
आरोपी से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मादक पदार्थ गांजे की 50 से 250 ग्राम की पुड़िया बना कर मजदूर वर्ग और नशा करने वालों को बेचता है. साथ ही मादक पदार्थ गांजा 8 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से खरीद कर उसे पुड़िया बना कर 20 हजार रुपए प्रति किलोग्राम के हिसाब से बेचा करता है. बता दें कि आरोपी पहले भी दो बार अवैध मादक पदार्थ तस्करी के मामलों में गिरफ्तार हो चुका है.
पढ़ें:कोटा: निलंबित IAS इंद्र सिंह राव के वॉयस सैंपल के लिए ACB ने कोर्ट में लगाई अर्जी
इसके अलावा आरोपी स्वयं भी मादक पदार्थ का सेवन करता है. पुलिस गिरफ्तार किए गए आरोपी से अवैध मादक पदार्थ की बिक्री और खरीद के स्रोत के बारे में भी पूछताछ कर रही है. वहीं, आरोपी के कब्जे से एक किलो 650 ग्राम गांजा, एक मोटरसाइकिल और गांजे की बिक्री की राशि 6 हजार 150 रुपए बरामद की गई है. एडिशनल पुलिस कमिश्नर क्राइम अजय पाल लांबा और डीसीपी क्राइम योगेश यादव के निर्देशन में एडीसीपी क्राइम सुलेश चौधरी और एसीपी चिरंजीलाल मीणा के नेतृत्व में कार्रवाई को अंजाम दिया गया है. आरोपी से पूछताछ के दौरान और भी कई वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.