राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई...450 ग्राम सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार - तस्कर गिरफ्तार

जयपुर में एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की बड़ी कार्रवाई देखने को मिली है. जहां कस्टम विभाग ने 450 ग्राम सोने के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. सोने की कीमत करीब 16 लाख रूपए बताई जा रही है.

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई...450 ग्राम सोने के साथ तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Aug 1, 2019, 3:06 PM IST

जयपुर. एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है. जिसके पास से 450 ग्राम सोना बरामद किया गया है. बता दें कि कस्टम विभाग की कार्रवाई में जो सोना पकड़ा गया है, उसकी कीमत 16 लाख रुपए बताई जा रही है. वहीं कस्टम विभाग आरोपी तस्कर से पूछताछ कर रहा है.

जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई

पढे़ं- बारिश के चलते ढहा मकान, एक बच्चे समेत तीन लोगों के दबे होने की आशंका


गिरफ्तार तस्कर दुबई से गुरूवार सुबह जयपुर एयरपोर्ट पहुंचा था. जहां अधिकारियों ने यात्री के संदिग्ध दिखने पर पूछताछ की तो आरोपी खुद को दुबई का रहने वाला सैयद सलाउद्दीन मोहम्मद सिद्दीकी शेख बता रहा था. वहीं तलाशी के दौरान आरोपी के पास से 450 ग्राम सोना बरामद हुआ. जिसे वह लिक्विड शेप में बदलकर रेक्टम में छुपाकर जयपुर लाया था. जिसके बाद कस्टम विभाग के अधिकारियों ने स्थानीय पुलिस को भी मौके पर बुला लिया था. वहीं जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार तस्करी की वारदात सामने आ रही है. जिसे लेकर अब कस्टम आयुक्त खुद सख्त हो गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details