जयपुर.'राइट टू हेल्थ' बिल को लेकर सरकार और डॉक्टरों के बीच गतिरोध खत्म होता नहीं दिख रहा है. इसका खामियाजा मरीजों और उनके परिजनों को झेलना पड़ रहा है. 300-400 किलोमीटर का सफर तय कर इलाज के लिए पहुंचे मरीज और उनके परिजन आज भी एक कमरे से दूसरे कमरे में भटकते रहे. हालांकि, जेके लोन अस्पताल में कुछ डॉक्टर मरीजों का इलाज करते जरुर दिखे. लेकिन ज्यादातर डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार के कारण मरीजों और उनके परिजनों को लंबी कतार में अपनी बारी का इंतजार करना पड़ रहा है. इधर, गंभीर रूप से बीमार मरीजों के ऑपेरशन भी टाले जा रहे हैं.
केस 01- पता नहीं हमारा नंबर आएगा भी या नहीं
हरियाणा से अपने बच्चे के उपचार के लिए जयपुर के जेके लोन अस्पताल आए रोहिताश्व का कहना है कि डॉक्टरों की हड़ताल के कारण काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. वे सुबह से कतार में लगे हैं परंतु अभी तक कोई डॉक्टर उनके बच्चे को देखने नहीं आया है. कब नंबर आएगा या आएगा भी कि नहीं यह भी अभी तक पता नहीं है.
केस 02- बिना चाय नाश्ता किए सुबह 7 बजे से कतार में खड़े
करौली से आए नवीन का कहना है कि वे सुबह सात बजे से जेके लोन अस्पताल में लाइन में लगे हैंं. अपनी बारी के इंतजार में वे चाय-नाश्ता तक नहीं कर पाए. लेकिन डॉक्टरों की हड़ताल के कारण उनकी समस्या कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. वे लंबी लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करते-करते थक गए हैं.
पढ़ेंProtest against Right to Health Bill : डॉक्टरों के कार्य बहिष्कार से चरमराई प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल की व्यवस्था