जयपुर.राजधानी के सवाई मानसिंह स्टेडियम में इन दिनों वूमन आईपीएल T20 आयोजित किया जा रहा है. जिसमें देश-विदेश से महिला क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. ईटीवी भारत ने भारतीय टीम हरफनमौला खिलाड़ी और ट्राईब्लेजर्स की कप्तान स्मृति मंधाना से खास बातचीत की है. इस दौरान मंधाना ने क्रिकेट से जुड़े अपने अनुभव साझा किए हैं.
Women IPL महिला क्रिकेट के लिए अहम : स्मृति मंधाना - एसएमएस स्टेडियम
क्रिकेटर स्मृति मंधाना ने ईटीवी भारत के साथ अपने अनुभव साझा किए हैं. उन्होंने कहा है कि जब अन्य लड़कियां मेरी तरह क्रिकेटर बनती हैं तो बेहद खुशी होती है.
स्मृति ने बताया कि 5 साल की उम्र में उन्होंने क्रिकेट खेलना शुरू किया था. बचपन से ही उन्हें इस खेल के प्रति खासी रुचि रही है. मंधाना ने बताया कि घर पर उनके पिता और भाई क्रिकेट खेलते थे. जिससे घर में शुरुआत से ही क्रिकेट खेल का माहौल था. अक्सर क्रिकेट पर चर्चा होती थी. ऐसे में उन्होंने भी क्रिकेट को चुना. मंधाना ने यह भी बताया कि उन्हें क्रिकेट सिखाने में उनके भाई की भूमिका काफी महत्वपूर्ण रही है.
वूमन आईपीएल को लेकर भी मंधाना ने कहा कि इस बार बड़े स्तर पर इस टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. इससे काफी नए खिलाड़ी निकल कर सामने आएंगे. जयपुर में पहली बार खेल रही स्मृति मंधाना एसएमएस स्टेडियम की तारीफ की. उन्होंने कहा कि यह मैदान बेहद खूबसूरत है. वहीं स्मृति ने कहा कि जब अन्य लड़किया मेरी तरह क्रिकेटर बनती तो वे उन्हें काफी खुशी मिलती है.