चाकसू (जयपुर).पुलिस के ओर से नशे के खिलाफ छेड़े गए अभियान के तहत कार्रवाई करते मादक पदार्थ के कारोबार से जुड़े तीन आरोपियों को बुधवार देर रात गिरफ्तार किया गया है. मुखबिर से मिली सूचना पर चाकसू थाना इलाके में नाकाबंदी कर आरोपियों को दबोच लिया गया.
वहीं इनके कब्जे से 78 ग्राम मादक पदार्थ (स्मैक) बरामद की गई है. साथ ही काम में ली गई एक ऑल्टो कार भी जब्त की, जिसके बाद अब पुलिस गिरफ्तार आरोपियों के नेटवर्क को खंगालने में जुट गयी है. इस संबंध में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ आरोपी कोटा से मादक पदार्थ लेकर बेचते आ रहे है. आरोपी एक ऑल्टो में सवार चाकसू थाना क्षेत्र में पहुंच चुके हैं. इस पर एसएचओ बृजमोहन कविया के निदेशन में स्थानीय पुलिस की टीम ने एक्शन लेते हुए तत्काल इलाके में नाकाबंदी कर हाईवे-12 रामपुरा के पास से एक कार को पकड़ कर आरोपियों को धर दबोचा.