राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : राजस्थान विश्वविद्यालय के मेन गेट पर लगे राहुल गांधी के समर्थन में नारे

जयपुर में राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी से ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह करते हुए यहां धरना दिया. इतना ही नहीं एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. साथ ही कहा कि एनएसयूआई का कार्यकर्ता ऊंचे तबके की छात्र राजनीति कर सकता है तो उसका श्रेय राहुल गांधी को ही जाता है.

राजस्थान विश्वविद्यालय के मेन गेट पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में लगाए नारे

By

Published : May 31, 2019, 10:40 PM IST

जयपुर. राजस्थान विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर शुक्रवार को एनएसयूआई की ओर से राहुल गांधी से ही कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहने का आग्रह करते हुए धरना दिया. एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में जमकर नारेबाजी भी की. इस दौरान एनएसयूआई के कई पदाधिकारी भी मौजूद रहे. जिनमें एनएसयूआई के इकाई अध्यक्ष अशोक पूनिया, छात्र नेता मुकेश चौधरी, अशोक, रमेश भाटी, रूपसिंह गुर्जर, रामजीलाल चौधरी आदि मौजूद रहे.

राजस्थान विश्वविद्यालय के मेन गेट पर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी के समर्थन में लगाए नारे

इकाई अध्यक्ष अशोक पूनिया ने बताया कि विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार पर राहुल गांधी को ही कांग्रेस का अध्यक्ष बने रहने के लिए धरना दिया गया. पूनिया ने कहा कि आज एनएसयूआई का कार्यकर्ता ऊंचे तबके की राजनीति कर सकता है तो उसका श्रेय राहुल गांधी को ही जाता है. इसलिए राहुल गांधी को ही कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर बने रहना चाहिए.

समय सारणी में बदलाव से असमंजस में थी छात्राएं, नहीं दे पाईं थी परीक्षा

महारानी कॉलेज की फिलॉस्फी विषय की 26 छात्राएं इन दिनों परेशान है. राजस्थान विश्वविद्यालय द्वारा बार-बार समय सारणी में परिवर्तन करने से यह छात्राएं असमंजस की स्थिति में रही थीं और वे 9 मई को होने वाले पेपर की परीक्षा नहीं दे पाई है. उस दिन केवल एक छात्रा ही परीक्षा देने पहुंची थी. छात्राओं के प्रवेश पत्र पर इस पेपर को नहीं दर्शाया गया था.

एबीवीपी के इकाई प्रमुख सज्जन कुमार सैनी ने चेतावनी दी कि यदि इस विषय की परीक्षा नए सिरे से नहीं करवाई गई तो एबीवीपी इसे लेकर प्रदर्शन करेगी और यदि कोई अनहोनी होती है तो उसकी सारी जिम्मेदारी विश्वविद्यालय प्रशासन की होगी. सैनी ने कहा कि विश्वविद्यालय की इस गफलत और गलती की सजा छात्राएं भुगत रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details