जयपुर. राजधानी में रविवार को एक कॉलोनी में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई. कुछ असामाजिक तत्व एक कॉलोनी में घर के बाहर गोवंश का कटा सिर फेंक कर फरार हो गए. जब कॉलोनी वासियों को इसकी भनक लगी तो मौके पर बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए.
जयपुर में गोवंश का कटा सिर मिलने से फैली सनसनी - बजरंग दल
राजधानी में रविवार को एक कॉलोनी में गोवंश का कटा हुआ सिर मिलने से सनसनी फैल गई. कुछ असामाजिक तत्व एक कॉलोनी में घर के बाहर गोवंश का कटा सिर फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कॉलोनी वासियों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
सूचना पर झोटवाड़ा थाना पुलिस और बजरंग दल के कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटनास्थल से गोवंश के कटे सिर को अपने कब्जे में लिया और आसपास मौजूद लोगों से जानकारी जुटाकर थाने लौट गई. बजरंग दल के कार्यकर्ता कुछ कॉलोनी वासियों के साथ झोटवाड़ा थाने पहुंचे और उन्होंने इस पूरे प्रकरण को लेकर नाराजगी जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई.
आपको बता दें कि मामला झोटवाड़ा थाना इलाके के तारानगर स्थित गणेश मंदिर के पीछे का है. जहां एक मकान के बाहर कुछ असामाजिक तत्व गोवंश के कटे सिर को फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने भी इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कॉलोनी वासियों की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी झोटवाड़ा थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. पुलिस ने उचित कार्रवाई कर जल्दी ही असामाजिक तत्व को गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है.