राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

राजस्थान में 64वें रेल सप्ताह के दूसरे दिन 192 कर्मचारियों को मिला सम्मान - राजस्थान

उत्तर पश्चिम रेलवे ने अपना 64 वां रेल सप्ताह लगातार दूसरे दिन भी मनाया. इस दौरान कार्यक्रम में 125 कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से तो 67 कर्मचारियों को सामूहिक रूप से सम्मानित किया.

रेलवे का 64 वा रेल सप्ताह जारी

By

Published : Apr 12, 2019, 9:27 PM IST

जयपुर. राजधानी में शुक्रवार को उत्तर पश्चिम रेलवे जयपुर की ओर से दूसरे दिन भी 64वां रेल सप्ताह समारोह मनाया गया. इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उत्तर पश्चिम रेलवे की मंडल प्रबंधक सौम्य माथुर रही.

रेलवे का 64 वा रेल सप्ताह जारी

इस अवसर पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने विभिन्न मंडलों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 125 कर्मचारियों व्यक्तिगत तो 67 कर्मचारियों का सामूहिक रूप से नगद राशि व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित भी किया गया. कार्यक्रम गणपति नगर स्थित अरावली सभागार में हुआ.

मंडल प्रबंधक सौम्य माथुर ने बताया कि जयपुर जोन में गुरूवार को आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित होने वाले कर्मचारी व अधिकारियों को भी गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया. साथ ही सौम्य माथुर ने जयपुर मंडल की सेवाओं की प्रगति और कार्यों का उल्लेख किया और अपने कर्मचारियों को उत्कृष्ट कार्य करने पर बधाई भी दी.

माथुर ने कहा कि रेलवे ने पिछले साल में कई उपलब्धियां हासिल की है जिसके अंतर्गत डिजिटल डिस्पले नई ट्रेन चलाना, नए एलएचबी कोच आदि है. बता दें कि 1853 से रेलवे का शुभारंभ हुआ था. ऐसे में अप्रैल माह की शुरुआत में उत्तर पश्चिम रेलवे कि ओर से रेलवे की सालगिरह मनाई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details