राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सरकारी कबाड़ को भी नहीं बख्शा, गबन के आरोप में इंजीनियर समेत 6 गिरफ्तार

राजधानी जयपुर में विद्युत विभाग के स्क्रैप को बेचने का काम बडे़ ही शातिराना ढंग से चलता था. लाखों रुपए के गबन के आरोप में पुलिस ने एईएन समेत छह लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी

By

Published : Apr 24, 2019, 6:50 PM IST

जयपुर.जयपुर पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए सरकारी लोहे की स्क्रैप्स का लाखों रुपए का गबन करने वाले हीरापुरा पावर हाउस के एईएन सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. क्राइम ब्रांच टीम को सरकारी माल के गबन की काफी लंबे समय से शिकायत मिल रही थी.

जिसके बाद तकरीबन 15 दिन तक क्राइम ब्रांच टीम ने गबन के षड्यंत्र में शामिल लोगों पर अपनी नजर बनाए रखी और तब जाकर इस पूरे प्रकरण का पर्दाफाश हो सका. इस पूरे प्रकरण का मास्टरमाइंड स्क्रैप का ठेकेदार राम अवतार है जो कि पूर्व में हीरापुरा पावर हाउस में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के रूप में कार्यरत था. राम अवतार ने ही विद्युत विभाग के अन्य अधिकारियों के साथ मिलीभगत करते हुए स्क्रैप के खुर्दबुर्द का काम शुरू किया.

VIDEO: गबन के आरोप में एईएन सहित 6 लोग गिरफ्तार

इस पूरे प्रकरण में ठेकेदार रामअवतार मीणा ने हीरापुरा पावर हाउस के एईएन अरुण वर्मा के साथ मिलकर लाखों रुपए के गबन का खेल खेला. गबन के इस पूरे खेल में ठेकेदार राम अवतार मीणा का दो बेटे सुरेंद्र और दिनेश सहित 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सरकारी माल के गबन के लिए एक ही नंबर के दो ट्रकों का इस्तेमाल किया जाता और उनमें से एक ट्रक में 7 टन स्क्रैप भरा जाता तो वहीं दूसरे ट्रक में मनमर्जी से 23 से 24 टन स्क्रैप भर के गोदाम से निकाला जाता.

सरकारी कांटे पर जब इस स्क्रैप की तुलाई होती तो 7 टन वाले ट्रक को तोला जाता और उसमें भार सही आने पर वहां से रवाना कर दिया जाता. लेकिन उसी नंबर के दूसरे ट्रक जिसमें कि 23 से 24 टन स्क्रैप होता उसका भार नहीं किया जाता. इस तरह से मिलीभगत कर सरकारी माल का गबन काफी लंबे समय से किया जाता रहा. फिलहाल पुलिस गिरफ्त में आए आरोपी से पूछताछ में जुटी है जिसमें और भी खुलासे होने की संभावना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details