जयपुर.राजधानी की खोह नागोरियान थाना पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. पुलिस ने पेट्रोल पंप पर डकैती डालने की साजिश रच रहे 6 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. जिनके पास से देसी कट्टा, कारतूस, लोहे का पंच, नकाब, पाइप समेत अन्य सामान बरामद किए गए हैं. डीसीपी ईस्ट डॉ. राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए बदमाशों की शिनाख्त मुकेश कुमार गुर्जर चाकसू, मन्टू मीणा बांदीकुई दौसा, तुलसीराम जाट, शिवराज सिंह गुर्जर कोटखावदा, पंकज मीणा टोडाभीम करौली और राजेश गुर्जर बयाना भरतपुर के रूप में हुई है. उन्होंने आगे बताया कि बदमाश जयपुर शहर में बड़ी गैंग बनाकर सेक्टर-4 इंदिरा गांधी नगर में किराए के एक मकान में रह रहे थे. इससे पहले भी ये बदमाश कई बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुके हैं और जयपुर के सीबीआई फाटक स्थित एक पेट्रोल पंप पर बड़ी डकैती डालने की साजिश रच रहे थे. तभी इन्हें दबोच लिया गया.
बदमाशों ने इन वारदातों को दिया अंजाम:पुलिस की गिरफ्त में आए बदमाश राजेश गुर्जर ने पूछताछ में बताया कि उसने पिछले साल एयरपोर्ट थाना इलाके के बालाजी ग्राउंड में शुभम हुडला नाम के लड़के के साथ गैंगवार को अंजाम दिया था. जिसमें शुभम के हाथ-पैर तोड़ दिए थे. इसी तरह से गैंग के राजेश गुर्जर, मन्टू मीणा, अजय मण्डावर, अजीत, गज्जू कोठारी ने कुछ महीने पहले ही लूट की एक वारदात को अंजाम दिया था. जिसमें गेहूं बेचकर जीवन यापन करने वाले एक व्यक्ति से 53 हजार रुपए की लूट की गई थी. गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि दो दिन पहले भी उनका जितेन्द्र खेमला और राजकुमार खेमला से झगड़ा हुआ था. जिस पर बदमाशों ने दोनों को जान से मारने की योजना बनाई थी. लेकिन दोनों शहर छोड़ कर भाग गए.