चाकसू (जयपुर).चाकसू नगरपालिका में कांग्रेस शहरी सरकार बनाने में इस बार भी कामयाब रही. सोमवार को हुए वाइस चेयरमैन पद के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की. निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश सहारण के अनुसार निर्दलीय सीताराम गुर्जर को कांग्रेस के समर्थन से 20 मत मिले, वहीं प्रतिद्वंद्वी भाजपा की बेगम बानो को 15 मत मिले है. जीत का अंतर 5 मतों से रहा.
कांग्रेस खेमे ने सीताराम गुर्जर को वाइस चेयरमैन घोषित किया. जिन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. चाकसू नगरपालिका में लगातार तीसरी बार कांग्रेस का बोर्ड बना है. वहीं कांग्रेस खेमे के समर्थित निर्दलीय सीताराम गुर्जर दूसरी बार वाइस चेयरमैन बने हैं. जिसके बाद कांग्रेस समथकों में खुशी की लहर है. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन सीताराम गुर्जर और नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष कमलेश बैरवा के साथ विजयी जुलूस निकाला.