राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : चाकसू नगरपालिका में लगातार तीसरी बार कांग्रेस का बोर्ड...निर्दलीय सीताराम गुर्जर बने वाइस चेयरमैन - Election Officer Omprakash Saharan

चाकसू नगरपालिका में वाइस चेयरमैन पद के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. निर्दलीय सीताराम गुर्जर कांग्रेस के समर्थन से जीते, उन्हें 20 मत मिले. जबकि भाजपा की बेगम बानो को 15 मत मिले.

राजस्थान की ताजा हिंदी खबरें, Local MLA Vedprakash Solanki
चाकसू नगरपालिका में कांग्रेस के सीताराम गुर्जर बने वाइस चेयरमैन

By

Published : Dec 21, 2020, 7:53 PM IST

चाकसू (जयपुर).चाकसू नगरपालिका में कांग्रेस शहरी सरकार बनाने में इस बार भी कामयाब रही. सोमवार को हुए वाइस चेयरमैन पद के चुनाव में कांग्रेस ने जीत हासिल की. निर्वाचन अधिकारी ओमप्रकाश सहारण के अनुसार निर्दलीय सीताराम गुर्जर को कांग्रेस के समर्थन से 20 मत मिले, वहीं प्रतिद्वंद्वी भाजपा की बेगम बानो को 15 मत मिले है. जीत का अंतर 5 मतों से रहा.

चाकसू नगरपालिका में कांग्रेस के सीताराम गुर्जर बने वाइस चेयरमैन

कांग्रेस खेमे ने सीताराम गुर्जर को वाइस चेयरमैन घोषित किया. जिन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई. चाकसू नगरपालिका में लगातार तीसरी बार कांग्रेस का बोर्ड बना है. वहीं कांग्रेस खेमे के समर्थित निर्दलीय सीताराम गुर्जर दूसरी बार वाइस चेयरमैन बने हैं. जिसके बाद कांग्रेस समथकों में खुशी की लहर है. चुनाव परिणाम के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवनिर्वाचित वाइस चेयरमैन सीताराम गुर्जर और नवनिर्वाचित पालिका अध्यक्ष कमलेश बैरवा के साथ विजयी जुलूस निकाला.

पढ़ें-निकाय प्रमुख के चुनावी परिणाम पर बोले पूनिया, 'इससे कांग्रेस को नहीं मिलेगी कोई प्राणवायु'

कार्यकर्ताओं ने स्थानीय विधायक वेदप्रकाश सोलंकी और शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया और डीजे पर जमकर झूमे. इस दौरान कोरोना गाइडलाइन की भी जमकर धज्जियां उड़ती हुई नजर आई. ज्यादातर समर्थक बिना मास्क के ही जीत के जश्न में शामिल थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details