जयपुर.राजधानी जयपुर के इकबाल हत्याकांड की त्वरित जांच के लिए एक स्पेशल इन्वेस्टिगेशन यूनिट (एसआईटी) का गठन किया गया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. इस मामले में बाद शहर में तनावपूर्ण हालात को देखते हद पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने सोमवार को सीएलजी और शांति समिति की बैठक ली.
सोशल मीडिया परभ्रम फैलाने वालों पर मॉनिटरिंग: कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने बताया कि 29 सितंबर को सुभाष चौक थाना इलाके में इकबाल की हत्या के मामले को लेकर अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त रेवंतदान के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया गया है. साथ ही भ्रम फैलाने वालों पर प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए सोशल मीडिया सेल का गठन भी किया गया है.
पढ़ें. जयपुर में बवाल : बाइक से टक्कर के बाद दो पक्षों में संघर्ष, एक युवक की मौत, 6 से अधिक गिरफ्तार, नौकरी व मुआवजे का ऐलान
पुलिस ने की सभी आरोपियों की पहचान :अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कैलाशचंद विश्नोई ने बताया कि इस वारदात में शामिल सभी आरोपियों की पुलिस ने पहचान कर ली है. पुलिस ने युवराज कश्यप, शुभम मेहरा उर्फ गोलू के साथ ही दो अन्य आरोपियों को बापर्दा गिरफ्तार किया है, जबकि एक नाबालिग को भी निरुद्ध किया गया है. अन्य आरोपियों की तलाश जारी है.
सांप्रदायिक सौहार्द व शांति बनाए रखने की अपील :जयपुर (उत्तर) डीसीपी राशि डोगरा डूडी ने बताया कि राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान में आज जयपुर (उत्तर) क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, शांति समिति और सीएलजी सदस्यों की बैठक कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ की अध्यक्षता में हुई. इसमें आमजन से सांप्रदायिक सौहार्द और शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की गई. इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (अपराध) कैलाशचंद विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप, जयपुर (उत्तर) के सभी पुलिस उपायुक्त, अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त, सहायक पुलिस आयुक्त और सभी थानों के प्रभारी भी मौजूद रहे.