सिरोही.राजस्थान विधानसभा चुनाव के तहत जिले की तीन सीटों का परिणाम सामने आ चुका है. जिले की दो विधानसभा सीटों पर भाजपा और एक सीट पर कांग्रेस ने जीत हासिल की है. सिरोही विधानसभा सीट से भाजपा के ओटाराम देवासी, पिण्डवाड़ा आबू सीट से भाजपा के समाराम गरासिया व रेवदार सीट से कांग्रेस के मोतीराम कोली ने जीत दर्ज की है.
पिण्डवाडा आबू में समाराम का जलवा बरकरारःपिण्डवाड़ा आबू विधानसभा सीट का परिणाम जिले में सबसे पहले घोषित हुआ. इस सीट पर 18 चरणों में सम्पन्न हुई मतगणना में भाजपा के समाराम गरासिया ने कांग्रेस के लीलाराम को 13094 वोटों से मात दी है. यहां से समाराम लगातार तीसरी बार जीते हैं. भाजपा के समाराम को 70647 व निकटम प्रतिद्वंदी कांग्रेस के लीलाराम को 57553 वोट मिले हैं. समाराम ने जीत के बाद जनता का आभार जताया है.
पढ़ेंः वसुंधरा के गृह जिले में भाजपा चारों खाने चित, कांग्रेस और बीएसपी को मिली जीत
रेवदर में 25 साल बाद कांग्रेस जीतीः विधानसभा क्षेत्र रेवदर में इस बार कांग्रेस ने 25 साल बाद सूखा खत्म कर दिया है. स्थानीय कोली समाज के उम्मीदवार मोतीराम कोली के जीत में परिवर्तन की लहर व विकास का मुद्दा अहम रहा. भाजपा की आपसी गुटबाजी भी यहां पार्टी की हार का कारण रही है. कांग्रेस के मोतीराम कोली ने भाजपा से चार बार से विधायक रहे जगसीराम कोली को 3564 वोटों से हराया है. इस सीट पर 22 राउंड में मतगणना होने तक कांटे की टक्कर रही, अंतिम दो राउंड में कांग्रेस के मोतीराम ने बढ़त बनाते हुए जीत हासिल की. मोतीराम को 93120 व भाजपा के जगसीराम कोली को 89556 वोट मिले हैं.
पढ़ेंः Rajasthan Assembly Election Result 2023 : इस सीट पर पहली बार जीता निर्दलीय प्रत्याशी, 26 साल के रविंद्र भाटी ने लहराया परचम
सिरोही सीट सीएम सलाहाकार लोढ़ा हारेः सिरोही विधानसभा सीट के लिए 21 राउंड में मतगणना सम्पन्न हुई. इस सीट पर पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी ने सीएम सलाहाकार संयम लोढ़ा को 35805 वोटों से हराकर बड़ी जीत हासिल की है. देवासी को 114729 एवं संयम लोढ़ा को 78924 वोट मिले. देवासी ने अपनी जीत का श्रेय कार्यकर्ताओं को देते हुए इसे संतों व सनातन धर्म की जीत बताया है.