जयपुर.अपने यादगार कैरेक्टर्स और बेहतरीन कॉमेडी टाइमिंग के लिए मशहूर सुनील ग्रोवर और डायनेमिक म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल-शेखर पिंकसिटी जयपुर पहुंचे. जहां तीनों स्टार्स ने सुपरहिट नाइट्स म्यूजिक और कॉमेडी के संगम से जयपुरवासियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. सुपर नाइट रॉक एंड लोल के छठे सीजन में इस नई कॉन्सेप्ट के जरिए दर्शक वास्तविक 'मेन विल बी मेन' पलो के साक्षी बने. इस मौके पर सिंगर, कॉमेडी और कम्पोजर के कॉम्बिनेशन तीनों कॉकटेल स्टार्स मीडिया से भी मुखातिब हुए.
जहां डायनेमिक म्यूजिक डायरेक्टर जोड़ी विशाल-शेखर ने कहा कि हम हमेशा अपने फ्रेंड्स को एक अनूठा अनुभव देने की कोशिश करते हैं, जिसे वे ताउम्र याद रखें. उन्होंने कहा कि सुपरहिट नाइट सीजन-6 काफी आकर्षक है. एक स्टेज पर संगीत और कॉमेडी के सहज संयोजन के साथ आने से लाइव मनोरंजन का स्तर एकदम नई ऊंचाई पर है. सुनील ग्रोवर के बेहतरीन कॉमेडी एक्ट के साथ दर्शकों के सामने परफॉर्म करना एक शानदार अनुभव है. वहीं उन्होंने कहा कि रॉक एंड लोल-6 के इस सीजन में अब हम आगे 11 शहरों का दौरा करेंगे. इस टूर की शुरुआत गुवाहाटी से 24 नवंबर को हुई थी.