राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन को टक्कर देता जयपुर का ये बस टर्मिनल, जानिये क्या सब हैं सुविधाएं - सिंधी कैंप बस स्टैंड टर्मिनल का सौदर्यीकरण की खबर

बीते गुरुवार यानी 25 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर में स्थित सिंधी कैंप बस स्टैंड का सौंदर्यीकरण के बाद उद्घाटन किया. इसकी भव्यता देख हर कोई कहता है कि ये अत्याधुनिक स्टेशन और लुक एंड फील एयरपोर्ट की तर्ज पर बना है.

सिंधी कैंप बस स्टैंड को जयपुर
सिंधी कैंप बस स्टैंड को जयपुर

By

Published : May 27, 2023, 11:54 AM IST

Updated : May 27, 2023, 12:46 PM IST

जयपुर में स्थित सिंधी कैंप बस स्टैंड

जयपुर.बीते गुरुवार यानी 25 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंधी कैंप बस टर्मिनल का सौंदर्यीकरण के बाद उद्घाटन किया है. बता दें कि सिंधी कैंप बस स्टैंड, जयपुर को सड़क परिवहन का लाइफलाइन माना जाता है. क्योंकि यहां से न सिर्फ प्रदेश के हर जिले के लिए बल्कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात के लिए भी बसों का संचालन होता है.

सिंधी कैंप बस स्टैंड पर उपलब्ध सुविधाएं

यहां रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आगमन और प्रस्थान होता है. ऐसे में बस स्टैंड के पुराने स्वरूप के कारण टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में पहचान रखने वाले पिंक सिटी की छवि पर बट्टा लग रहा था. लिहाजा करोड़ों रुपए की लागत और लंबे समय के बाद इसका सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया. यहां बसों के व्यवस्थित संचालन के लिए अत्याधुनिक व्यवस्थाओं के साथ साथ यात्रियों की सहूलियतों का भी विशेष ख्याल रखा गया है. बस स्टैंड की नई टर्मिनल मे 28 करोड़ की लागत से मुसाफिरों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष बनाए गए हैं. इसे वाई फाई से लैस रखा जाएगा. यहां बने फूड कोर्ट भी यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं.

सिंधी कैंप बस स्टैंड, जयपुर की तस्वीर

ये सुविधाएं होंगी सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर :जयपुर में सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए बस स्टैंड टर्मिनल पर लुक एंड फील एयरपोर्ट और नरेंद्र मोदी सरकार के अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ही महसूस होंगे. यहां आने वाले यात्री एयर कंडीशनर वेटिंग रूम में बैठ सकेंगे, तो वहीं फूड कोर्ट में देश के मशहूर जायकों का लुत्फ भी ले पाएंगे. इसके अलावा यहां साफ-सुथरे शौचालय भी उपलब्ध होंगे. बसों को कतार में रखने की सुविधा के साथ-साथ शेडिंग भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा कमर्शियल इस्तेमाल के लिए अलग से हिस्सा यहां पर रखा गया है, वहीं सरकारी दफ्तर की भी तस्वीर भी बदल दी गई है.

सिंधी कैंप बस स्टैंड, जयपुर की तस्वीर

पढ़ें सिंधी कैंप बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी आग, यात्रियों में मची अफरा तफरी

यहां आने वाले यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा के लिहाज से पूरा क्षेत्र सीसीटीवी की निगरानी में होगा. इसके अलावा अत्याधुनिक फायर फाइटिंग सिस्टम भी इसकी सुरक्षा को बढ़ाएगा. नये टर्मिनल के बेसमेंट से लेकर ऊपरी हिस्से तक जाने के लिए अत्याधुनिक एस्केलेटर और लिफ्ट की सुविधा भी उपलब्ध है, वहीं टर्मिनल की छत पर 15 किलो वाट का सोलर प्लांट लगाया गया है, तो वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम को भी नियम कायदों के मुताबिक तैयार किया गया है.

नया टर्मिनल बना है आकर्षक :सिंधी कैंप पर नए बस टर्मिनल को आधुनिक बनाने के साथ-साथ पर्यटन के लिहाज से भी विशेष रूप से तैयार किया गया है. इसके इंटीरियर में शहर की हेरिटेज वैल्यू की झलक साफ दिखती है. कुछ जगहों को सेल्फी प्वाइंट के रूप में भी विकसित किया गया है. ताकि यात्री आमेर के महल के साथ-साथ हवा महल, जंतर मंतर और जल महल जैसी विरासत से रूबरू हो सकेंगे. बस स्टैंड पर मुगलकालीन शैली में दीवारों पर पेंटिंग्स भी बनाई गई है. बस स्टैंड में 700 दुपहिया वाहनों और 70 कारों के पार्किंग की व्यवस्था है. इस लिहाज से पार्किंग की सुविधा में पहले के मुकाबले यहां इजाफा देखने को मिला है. अलग से बस स्टैंड पर पिक एंड ड्रॉप की भी जगह निर्धारित की गई है.

Last Updated : May 27, 2023, 12:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details