जयपुर.बीते गुरुवार यानी 25 मई को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सिंधी कैंप बस टर्मिनल का सौंदर्यीकरण के बाद उद्घाटन किया है. बता दें कि सिंधी कैंप बस स्टैंड, जयपुर को सड़क परिवहन का लाइफलाइन माना जाता है. क्योंकि यहां से न सिर्फ प्रदेश के हर जिले के लिए बल्कि पंजाब, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, मध्य प्रदेश और गुजरात के लिए भी बसों का संचालन होता है.
यहां रोजाना हजारों की संख्या में यात्रियों का आगमन और प्रस्थान होता है. ऐसे में बस स्टैंड के पुराने स्वरूप के कारण टूरिस्ट डेस्टिनेशन के रूप में पहचान रखने वाले पिंक सिटी की छवि पर बट्टा लग रहा था. लिहाजा करोड़ों रुपए की लागत और लंबे समय के बाद इसका सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया. यहां बसों के व्यवस्थित संचालन के लिए अत्याधुनिक व्यवस्थाओं के साथ साथ यात्रियों की सहूलियतों का भी विशेष ख्याल रखा गया है. बस स्टैंड की नई टर्मिनल मे 28 करोड़ की लागत से मुसाफिरों के लिए वातानुकूलित प्रतीक्षा कक्ष बनाए गए हैं. इसे वाई फाई से लैस रखा जाएगा. यहां बने फूड कोर्ट भी यात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र हैं.
ये सुविधाएं होंगी सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर :जयपुर में सिंधी कैंप बस स्टैंड पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नए बस स्टैंड टर्मिनल पर लुक एंड फील एयरपोर्ट और नरेंद्र मोदी सरकार के अत्याधुनिक रेलवे स्टेशन की तर्ज पर ही महसूस होंगे. यहां आने वाले यात्री एयर कंडीशनर वेटिंग रूम में बैठ सकेंगे, तो वहीं फूड कोर्ट में देश के मशहूर जायकों का लुत्फ भी ले पाएंगे. इसके अलावा यहां साफ-सुथरे शौचालय भी उपलब्ध होंगे. बसों को कतार में रखने की सुविधा के साथ-साथ शेडिंग भी उपलब्ध होगी. इसके अलावा कमर्शियल इस्तेमाल के लिए अलग से हिस्सा यहां पर रखा गया है, वहीं सरकारी दफ्तर की भी तस्वीर भी बदल दी गई है.