जयपुर.राजधानी जयपुर के राजा पार्क इलाके में रविवार देर रात सिख युवक के साथ मारपीट का मामला (sikh youth assaulted in jaipur) सामने आया है. युवक के साथ मारपीट से गुस्साए सिख समाज के लोग बीती रात को सड़क पर बैठकर (Protest of Sikh community in Rajpark) कार्रवाई की मांग करने लग गए. काफी संख्या में सिख समुदाय के लोग सड़क पर जमा हो गए. मामले की जानकारी मिलते ही जवाहर नगर, आदर्श नगर और ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. डीसीपी ईस्ट राजीव पचार और एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा समेत पुलिस के कई अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है. घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उसका उपचार जारी है.
चाय की दुकान पर सरदार हरप्रीत सिंह नाम के युवक के साथ मारपीट की गई, जिससे हाथ में फैक्चर हो गया. मामले की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में सिख समाज के लोग मौके पर पहुंचे. विरोध में राजापार्क गुरुद्वारा के सामने सिख समुदाय के लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया. एडिशनल डीसीपी ईस्ट अवनीश कुमार शर्मा ने मौके पर पहुंचकर सिख समुदाय के लोगों से समझाइश की. मार्केट में चाय की दुकानें समय पर बंद करवाने और पुलिस की नाकाबंदी करवाने का आश्वासन दिया गया. इसके साथ ही आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई करने का आश्वासन देने के बाद मामला शांत हुआ. जवाहर नगर इलाके में चाय और अन्य चीजों की दुकानें देर रात तक खुली रहती है.
पढ़ें-बदमाशों ने मेडिकल स्टोर में घुसकर की जमकर मारपीट, देखें वीडियो