जयपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव से पहले ओल्ड पेंशन स्कीम एक बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है. एक तरफ जहां मुख्यमंत्री अशोक गहलोत केंद्र सरकार से कर्मचारियों के पीएफआरडीए की जमा रकम लौटने और देश भर में OPS लागू करने को लेकर पीएम मोदी को पत्र लिख चुके हैं, वहीं अब राज्य के कर्मचारियों ने भी केन्द्र की मोदी सरकार से राज्य कर्मचारियों के जमा 41 हजार करोड़ रुपए लौटने और केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी OPS लागू करने के लिये अभियान शुरू किया है. पेंशन बचाओ संघर्ष समिति के आह्वान पर सोमवार से कर्मचारियों के हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत हुई. जिसमे OPS के लाभ के लिए करीब साढ़े पांच लाख कर्मचारी अपना हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र केन्द्र सरकार को देंगे.
41 हजार करोड़ की मांगःन्यू पेंशन स्कीम एंपलॉयर्स फेडरेशन ऑफ राजस्थान स्टेट कोऑर्डिनेटर विनोद कुमार चौधरी ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार राजस्थान के कर्मचारियों के 41000 करोड़ रुपए जो पीएफआरडी के तहत केंद्र सरकार के पास जमा हैं, उन्हें वापस लौटाए. इसके साथ ही देश के सभी कर्मचारियों को ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ दें. चौधरी ने कहा कि राजस्थान के कर्मचारियों ने अपनी मांग को लेकर एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है. इस अभियान के तहत ओल्ड पेंशन स्कीम का लाभ लेने वाले करीब 5.30 लाख कर्मचारियों के हस्ताक्षर युक्त मांग पत्र केंद्र सरकार को भेजा जाएगा.
पढ़ेंःCM गहलोत ने केंद्र सरकार पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- OPS लागू करेंगे, कोर्ट में भी लड़ाई लड़ेंगे