राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर: ढाई साल बाद भी नहीं लगा साइन बोर्ड, रेनवाल नगर पालिका ने नामकरण प्रस्ताव को भी ठंडे बस्ते में डाला - रेनवाल कस्बे की न्यूज

जयपुर के रेनवाल कस्बे में विभिन्न मार्गों के नामकरण एवं उनके साइन बोर्ड लगाने का प्रस्ताव ढाई साल पहले ही अमल में लाया गया था, जिसका अभी तक काम नहीं शुरू किया गया है. जबकि उक्त प्रस्ताव राज्य सरकार के निर्देश पर लिया गया था.

जयपुर समाचार, jaipur news
ढाई साल बाद भी नहीं लगा साइन बोर्ड

By

Published : Jun 23, 2020, 9:44 PM IST

रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे के विभिन्न मार्गों के नामकरण एवं उनके साइन बोर्ड लगाने का प्रस्ताव ढाई साल बाद भी अमल में नहीं आए है. दरअसल, दिसंबर 2017 को नगरपालिका बोर्ड की बैठक में शहर क विभिन्न मार्गों एवं सर्किलों के नामकरण व साइन बोर्ड लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया था. लेकिन ढाई साल बाद भी नगर पालिका ने बोर्ड लगाने का काम शुरू ही नहीं किया. जबकि उक्त प्रस्ताव राज्य सरकार के मार्गों एवं सर्किलों के नामकरण के निर्देश पर लिया गया था.

ढाई साल बाद भी नहीं लगा साइन बोर्ड

बता दें कि शहर में कही भी किसी भी मार्ग पर साइन बोर्ड नहीं है, जिस कारण कई बार बाहर से आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 50 हजार की आबादी वाले शहर में कई दर्जन मार्ग, चौराहे व सर्किल बने हुए है. लेकिन कहीं भी नामकरण का बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर रात के समय में बाहरी लोग को बोर्ड के अभाव में गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी कठिनाई होती है. जागरूक लोगों ने नगरपालिका से मार्गों, सर्किलों के साथ सरकारी विभागों के साइन बोर्ड लगाने की मांग की है.

पढ़ें-देश में राशन वितरण में पहले पायदान पर राजस्थान, गेहूं वितरण की स्थिति दूसरे राज्यों से कई बेहतर

मार्गों के नामकरण का लिया गया था प्रस्ताव

स्थान सांकेतिक बोर्ड
नला तिराहा से दक्षिण की तरफ रेलवे स्टेशन मार्ग
सिटी पावर हाउस से पश्चिम पत्थर मंडी की तरफ भगत सिंह मार्ग
मेन चौपड़ से दक्षिण की तरफ श्री महावीर मार्ग
मेन चौपड़ से पूर्व की तरफ चौमू बाजार मार्ग
मेन चौपड़ से पश्चिम की तरफ गढ़ बाजार मार्ग
जामा मस्जिद से बालिका स्कूल की तरफ अब्दुल कलाम मार्ग
मोरी गेट से अस्पताल की तरफ सांगाका मार्ग
आदर्श विद्या मंदिर से करड़ रोड की तरफ आदर्श मार्ग
मेन चौपड़ से उत्तर की तरफ श्री कृष्ण बिहारी मार्ग
पुराने यूको बैंक से पश्चिम की तरफ हनुमान मार्ग
नया बस स्टैंड तिराहा से पूर्व की तरफ शिवाजी मार्ग
नया बस स्टैंड से उत्तर की तरफ बाग बालाजी मार्ग
किसान शिव मंदिर से पश्चिम की तरफ किसान मार्ग
बासड़ी रोड से बालाजी फाटक की तरफ अंबेडकर मार्ग
बाग तिराहे से पश्चिम की तरफ जनपथ मार्ग
बाग की ढाणी तिराहे से पूर्व की तरफ बाग शक्ति पथ
सीनियर स्कूल तिराहे से मोहनपुरा बालाजी रोड की तरफ विवेकानंद मार्ग
पचार रोड से पश्चिम की तरफ राज पथ

सर्किल के नामकरण

सर्किल नामकरण
चौमू-जोबनेर सर्किल महाराणा प्रताप सर्किल
बासड़ी-रेनवाल-जोबनेर सर्किल शिवाजी सर्किल
पचार मोड़ पर सर्किल आजाद सर्किल
दांतारामगढ़ तिराहे पर सर्किल त्रिमूर्ति सर्किल
सीनियर सेकेंडरी स्कूल तिराहे पर विवेकानंद सर्किल

ABOUT THE AUTHOR

...view details