जयपुर: ढाई साल बाद भी नहीं लगा साइन बोर्ड, रेनवाल नगर पालिका ने नामकरण प्रस्ताव को भी ठंडे बस्ते में डाला - रेनवाल कस्बे की न्यूज
जयपुर के रेनवाल कस्बे में विभिन्न मार्गों के नामकरण एवं उनके साइन बोर्ड लगाने का प्रस्ताव ढाई साल पहले ही अमल में लाया गया था, जिसका अभी तक काम नहीं शुरू किया गया है. जबकि उक्त प्रस्ताव राज्य सरकार के निर्देश पर लिया गया था.
ढाई साल बाद भी नहीं लगा साइन बोर्ड
By
Published : Jun 23, 2020, 9:44 PM IST
रेनवाल (जयपुर). जिले के रेनवाल कस्बे के विभिन्न मार्गों के नामकरण एवं उनके साइन बोर्ड लगाने का प्रस्ताव ढाई साल बाद भी अमल में नहीं आए है. दरअसल, दिसंबर 2017 को नगरपालिका बोर्ड की बैठक में शहर क विभिन्न मार्गों एवं सर्किलों के नामकरण व साइन बोर्ड लगाने का प्रस्ताव सर्वसम्मति से लिया गया था. लेकिन ढाई साल बाद भी नगर पालिका ने बोर्ड लगाने का काम शुरू ही नहीं किया. जबकि उक्त प्रस्ताव राज्य सरकार के मार्गों एवं सर्किलों के नामकरण के निर्देश पर लिया गया था.
ढाई साल बाद भी नहीं लगा साइन बोर्ड
बता दें कि शहर में कही भी किसी भी मार्ग पर साइन बोर्ड नहीं है, जिस कारण कई बार बाहर से आने वालों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. 50 हजार की आबादी वाले शहर में कई दर्जन मार्ग, चौराहे व सर्किल बने हुए है. लेकिन कहीं भी नामकरण का बोर्ड नहीं लगाया गया है, जिससे आमजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. खासकर रात के समय में बाहरी लोग को बोर्ड के अभाव में गंतव्य स्थान तक पहुंचने में काफी कठिनाई होती है. जागरूक लोगों ने नगरपालिका से मार्गों, सर्किलों के साथ सरकारी विभागों के साइन बोर्ड लगाने की मांग की है.