जयपुर. स्वास्थ्य महकमे की ओर से प्रदेश में शुद्ध के लिए युद्ध अभियान जारी है. अभियान के तहत खाद्य सुरक्षा टीमों का गठन किया गया है. इन खाद्य सुरक्षा टीमों ने शुक्रवार को मिलावटखोरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में मिलावटी घी सीज किया. इसके साथ ही विभिन्न खाद्य पदार्थ भी सीज करते हुए अलग-अलग खाद्य सामग्रियों के नमूने भी लिए. खाद्य सुरक्षा और औषधि नियंत्रक आयुक्त शिवप्रसाद नकाते के निर्देशन में प्रदेश के कोटा, जोधपुर, श्रीगंगानगर और अलवर जिले में खाद्य सुरक्षा टीमों ने अलग-अलग दुकानों पर छापे मारकर भारी मात्रा में मिलावटी खाद्य पदार्थों को सीज किया.
नकाते ने बताया कि अलवर में कृष्णा डेयरी प्रोडक्ट्स पर कार्रवाई करते हुए 13 हजार 395 लीटर घी को सीज किया. इसके साथ ही इस प्रतिष्ठान से गाय का घी और लूज घी का सैंपल भी लिया गया. इसी तरह कोटा में ऋषभ एन्टरप्राइजेज पर कार्रवाई करते हुए 300 किलो पामोलीन तेल, 105 किलो वनस्पति और 2 हजार 48 लीटर बेकर शार्टिंग सीज किया गया. इसके साथ ही पामोलीन तेल, बेकरी शार्टिंग और वनस्पति के सैंपल भी लिए गए.