राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत ताबड़तोड़ कार्रवाई, डेढ़ क्विंटल मावा किया नष्ट, बड़ी मात्रा में घी, बटर किया सीज - Food sample taken in Jaipur

प्रदेश में त्योहारी सीजन से पहले चल रहे शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत मिलावटखोरों अंकुश लगाने के लिए ताबड़तोड़ कार्रवाई की जा रही है. बुधवार को दौसा में 5250 किलो देशी घी, 43000 किलो बटर और मिल्क पाउडर सीज किया (Huge amount of desi ghee seized in Dausa) गया. वहीं भीलवाड़ा में 1000 किलो फीका मावा जब्त किया गया. धौलपुर में डेढ़ क्विंटल मावा नष्ट करवाया गया. चौमूं में मावा बनाने वाली 6 भट्टियों पर छापेमारी की गई.

Shudh Ke Liye Yudh Abhiyan: Huge amount of desi ghee seized in Dausa, 1000 Kg mawa caught in Bhilwara
दौसा में 5250 किलो घी, 43000 किलो बटर व मिल्क पाउडर किया सीज, भीलवाड़ा में 1000 किलो मावा जब्त

By

Published : Oct 19, 2022, 4:20 PM IST

Updated : Oct 19, 2022, 10:09 PM IST

जयपुर/भीलवाड़ा/धौलपुर. पुलिस मुख्यालय की सीआईडी क्राइम ब्रांच टीम ने मंगलवार रात दौसा जिले में गुणवत्ता में अनियमितता पाए जाने पर 5250 किलो देशी घी, 43 हजार किलो बटर व ड्राई मिल्क पाउडर के सैंपल लेकर सामान सीज किया गया. वहीं, भीलवाड़ा में 1000 किलो फीका मावा जब्त किया गया (Thousand Kg mawa seized in Bhilwara) है. शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के अंतर्गत बुधवार को धौलपुर में डेढ़ क्विंटल मावा नष्ट करवाया गया. जयपुर में मावा भट्टियों पर छापेमारी की गई.

दौसा में महवा थाना अंतर्गत संचालित दाऊजी मिल्क फूड प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में खाद्य विभाग एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से छापा मारा. जहां कुल 5250 किलो देशी घी, 43 हजार किलो बटर व ड्राई मिल्क पाउडर के सैंपल लेकर सामान सीज किया गया. एडीजी क्राइम डॉ.रवि प्रकाश मेहरडा ने बताया कि खराब गुणवत्ता के डेयरी उत्पाद बेचे जाने के बारे में सूचना मिली थी. इस सूचना पर टीम को मौके पर भेजा गया.

पढ़ें:शुद्ध के लिए युद्ध अभियान: सड़े हुए बादाम और मसाले सीज, ड्राई फ्रूट्स व मसालों के लिए सैंपल

सीआईडी सीबी की टीम ने स्वास्थ्य विभाग से खाद्य सुरक्षा अधिकारी दौसा और स्थानीय महवा थाना पुलिस की टीम को साथ लेकर इस कंपनी में छापा मारा. जहां से गुणवत्ता में अनियमितता पाए जाने पर देशरत्न देशी घी के 15 किलोग्राम के 157 टिन और 1 किलोग्राम के 75 पैकेट, राधा गोविंद देशी घी के 15 किलोग्राम के 188 टिन तथा देशरत्न बटर के 20 किलोग्राम के 2150 कार्टन कुल 5250 किलोग्राम देशी घी व 43 हजार किलो बटर सीज किया गया. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिए हैं. सैंपल की रिपोर्ट आने तक फैक्ट्री को सीज कर दिया गया है. इस दौरान फैक्ट्री से कोई भी सामान बाहर नहीं भेजा जा सकेगा.

पढ़ें:शुद्ध के लिए युद्ध अभियान : फैक्ट्री पर छापा, 525 किलो मिलावटी देसी घी जब्त

1000 किलो फीका मावा जब्त: भीलवाड़ा चिकित्सा विभाग ने बुधवार को भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन के पास एक ट्रेवल्स बस से 27 गांठो में बंधे 1000 किलो फीका मावा जब्त किया गया है. मावे का सैंपल लिया गया है. भीलवाड़ा के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने बताया कि एक ट्रेवल्स बस पर 1000 किलो मावा जो बाहर से आया था, उसको जब्त किया है. इसकी टेस्टिंग की जा रही है. जब्त किये गये मावे में से कुछ मावा प्रथम दृष्टया खराब दिख रहा है, उसको नष्ट करवाया जायेगा. जब्त मावा जिले की सीमा पर गुलाबपुरा से ट्रैक किया था.

धौलपुर में डेढ़ क्विंटल मावा किया नष्ट:धौलपुर के खाद्य सुरक्षा अधिकारी पदम सिंह परमार ने बताया कि बुधवार को एक फैक्ट्री से डेढ़ क्विंटल मावा नष्ट कराते हुए घी और मावा के सैंपल लिए हैं. रसद विभाग की ईआई समीक्षा दिनकर ने बताया कि पहली कार्रवाई राजेश कुमार की मावा डेयरी पर हुई. जहां से मिश्रित दूध और घी के नमूने एकत्रित किए हैं. दूसरी कार्रवाई खनपुरा गांव में बालाजी फूड पर कर मावा और दूध के सैंपल लिए. तीसरी कार्रवाई जेल रोड स्थित भरत सिंह डेयरी एवं मावा पनीर सेंटर पर की गई. जहां मावा में रिफाइंड की मिलावट होने पर करीब डेढ़ क्विंटल मावे को नष्ट कराते हुए घी और मावा के नमूने लिए गए हैं.

चौमूं में मावा बनाने वाली 6 भट्टियों पर छापा: शुद्ध के लिए युद्ध अभियान के तहत बुधवार देर शाम जयपुर जिला प्रशासन की ओर से गठित जांच दल ने चौमूं के चिथवाड़ी में मावा बनाने वाली 6 भट्टियों पर छापामार कार्रवाई की और मावा एवं दूध के नमूने लिए. जांच दल ने चौमू में मिठाई बनाने वाली एवं बेचने वाली फर्माे का निरीक्षण भी किया. जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि टीम ने मानसरोवर क्षेत्र में भी निरीक्षण कर सैंपल लिए. इस दौरान लगभग 50 किलो पुरानी मिठाई भी नष्ट करवाई गई.

Last Updated : Oct 19, 2022, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details