राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

श्रीराम सेना की ओर से 'मैं विवेकानंद' कार्यक्रम का आयोजन, छात्र-छात्राओं ने लिया बढ़-चढ़ कर लिया भाग

स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर हर साल की तरह इस साल भी 'मैं विवेकानंद' कार्यक्रम का आयोजन श्रीराम सेना की ओर से किया गया. वहीं, कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सावलाराम देवासी ने कहा कि श्रीराम सेना की ओर से सतत सामाजिक सरोकार के शहर में कार्य किए जाते हैं.

विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम, Program on Vivekananda Jayanti
विवेकानंद जयंती पर कार्यक्रम

By

Published : Jan 13, 2020, 3:04 PM IST

भीनमाल (जालोर). श्रीराम सेना की ओर से स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर हर साल की तरह इस साल भी 'मैं विवेकानंद' कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों की ओर से दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई. वहीं, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष सावलाराम देवासी ने कहा कि श्रीराम सेना की ओर से सतत सामाजिक सरोकार के शहर में कार्य किए जाते हैं.

श्रीराम सेना की ओर से 'मैं विवेकानंद' कार्यक्रम का आयोजन

उन्होंने कहा कि श्रीराम सैनिकों की ओर से भारतीय संस्कृति को बढ़ाना देने और समाज सेवा के कार्य किए जा रहे हैं, वह सराहनीय है. श्रवण सिंह राठौड़ ने कहा कि मैं विवेकानंद कार्यक्रम छात्र-छात्राओं में स्वामी विवेकानंद को लेकर बहुत ही अच्छा कार्यक्रम किया जा रहा है. इससे युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के बारे में और उनको जानने में श्रीराम सेना बहुत ही अच्छा सहयोग मिलेगा. वहीं, इस दौरान नरेंद्र आचार्य और रजनीकांत वैष्णव ने भी विचार व्यक्त किए.

पढ़ें- स्पेशल: 90 लाख के केमिकल के अवैध कारोबार का खुलासा, टैंकरों से केमिकल चोरी कर भर देते थे पानी

श्रीराम सेना के प्रदेश अध्यक्ष शेतान सिंह भाटी ने बताया कि मैं विवेकानंद कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें शहर की समस्त विद्यालयों में भाग लिया वेशभूषा (अ) वर्ग में प्रथम स्थान पर शिवांश परमार, दूसरे स्थान पर प्रियव्रत सिंह. वेशभूषा (ब) वर्ग में पहले स्थान पर प्रथम दवे और दूसरे स्थान पर मोहन यादव रहे.

कार्यक्रम में निर्णायक की भूमिका शिवनारायण विश्नोई, राहुल पुरी और लता व्यास ने निभाई. साथ ही कार्यक्रम का संचालन मीठालाल जागिड़ ने किया. इस मौके पर भरत सिंह भोजाणी, महादेवाराम, लक्ष्मण भजवाड़, जेठाराम गोड, बलवंत सारण, राजा शर्मा, हनुमान दवे, विष्णु दत्त व्यास, राजेश आजोदर सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details