जयपुर.22 जनवरी को अयोध्या में राम लला विराजमान हो जाएंगे. इस ऐतिहासिक दिन का साक्षी बनने के लिए देश के कोने-कोने से लोग अब अयोध्या के लिए रवाना होने लगे हैं. इसी कड़ी में जयपुर से अयोध्या के लिए पदयात्रा रवाना हुई है. यह यात्रा जगह-जगह पर श्री राम लला दरबार आने का संदेश देते हुए अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दिन पहुंचेगी.
राम सेवक अनुराग ने शुरू की यात्रा :भाजपा कार्यकर्ता राम सेवक अनुराग की ओर से ये पदयात्रा शुरू की गई है. मंदिर महंत कैलाश शर्मा और सामाजिक समरसता के क्षेत्रीय कार्य प्रमुख तुलसी नारायण ने मोती डूंगरी मंदिर से पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. महंत कैलाश शर्मा ने पदयात्रियों को आशीर्वाद देकर रवाना किया. अनुराग ने बताया कि रामलला के विराजने के दिन देश में दिपावली का महोत्सव होगा. देश का हर नागरिक इसमें शामिल हो, इसका संदेश पदयात्रा से दिया जाएगा. यात्रा में हर दिन शाम को राम आरती भी की जाएगी. साथ ही रास्ते में राम संदेश की पत्रिका भी भरवाई जाएगी. अनुराग ने कहा कि देश के हर नागरिक का सपना 22 जनवरी को साकार होने जा रहा है. देश के प्रधानमंत्री इस दिन भव्य समारोह के जरिए रामलाल की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे. इसके बाद 23 जनवरी से देश के हर नागरिक के लिए रामलाल का दरबार खोल दिया जाएगा, इसलिए इस यात्रा के जरिए हर नागरिक को अयोध्या आने के लिए आमंत्रित किया जाएगा. पदयात्रा का मकसद भी यही है कि जो भी व्यक्ति रास्ते में मिले उसे रामलाल दरबार में आने का न्योता दिया जाए.