जयपुर.श्रेया गुहा ने परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव और राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष का कामकाज संभालने के बाद परिवहन भवन में परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग और राजस्थान रोडवेज के साथ आयोजित उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की. गुहा ने बैठक में सड़क सुरक्षा नियमों की पालना और ओवरलोड वाहनों के नियंत्रण के लिए पुलिस के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए.
श्रेया गुहा ने कहा कि सड़क सुरक्षा नियमों की पालना में युवाओं की भागीदारी आवश्यक है. विभाग नवाचारों के माध्यम से युवाओं को यातायात नियमों के लिए सजग बनाए. साथ ही नए जिलों मे परिवहन कार्यालयों की प्रगति, संबंधित कलेक्टर्स के लिये परिवहन अधिकारियों की मैपींग के भी निर्देश दिए. श्रेया गुहा ने सभी अधिकारियों को यातायात नियमों की पालना करवाने के लिए आमजन को जागरूक करने के साथ ही दुर्घटना आंकड़ों में कमी लाने का प्रयास करने के लिए निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि युवाओं को जागरूक करना आवश्यक है. युवा जागरुक होंगे तो यातायात नियमों की पालना होगी, इससे दुर्घटनाओं में भी कमी आएगी. इसमें युवाओं की भागीदारी काफी महत्वपूर्ण है.