राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

ताई के टुकड़े-टुकड़े: दिल्ली के आश्रम से आरोपी के खून से सने कपड़े बरामद, पूछताछ जारी - जयपुर में श्रद्धा हत्याकांड जैसा मामला

जयपुर के विद्याधर नगर में 11 दिसंबर को हुई जघन्य हत्याकांड में पुलिस (Shraddha like murder in Jaipur) हर दिन नए खुलासा कर रही है. इस हत्याकांड के आरोप अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंद दास से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है. इस बीच पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर वारदात के वक्त पहने हुए कपड़े को बरामद किया.

Tai Murder Case in Jaipur
दिल्ली के आश्रम से पुलिस ने बरामद किए आरोपी के खून से सने कपड़े

By

Published : Dec 22, 2022, 1:00 PM IST

जयपुर.राजधानी के विद्याधर नगर थाना इलाके में 11 दिसंबर को एक जघन्य हत्या का मामला (Shraddha like murder in Jaipur) सामने आया था. रविवार दोपहर भतीजे ने अपनी ताई सरोज की हत्या कर मार्बल कटर से शव के 10 टुकड़े कर उन्हें जंगल में ठिकाने लगा दिया था. हरे रामा हरे कृष्णा आंदोलन से जुड़े हुए आरोपी अनुज शर्मा उर्फ अचिंत्य गोविंद दास से लगातार पूछताछ जारी है. आरोपी अनुज 23 सितंबर तक पुलिस रिमांड पर है. हत्यारे को पुलिस बुधवार को दिल्ली स्थित हरे रामा हरे कृष्णा मिशन के आश्रम में लेकर पहुंची थी.

जयपुर पुलिस ने यहां से वारदात के वक्त आरोपी के द्वारा पहने गए खून से सने हुए कपड़े बरामद किए. दरअसल, पुलिस जांच में ये सामने आया कि आरोपी अचिंत्य गोविंद दास ने अपनी ताई की हत्या करने के बाद खून से सने हुए कपड़े आश्रम में ही अपने एक मित्र के कमरे में छुपा दिया था, जिसे पुलिस ने उसकी निशानदेही पर बरामद किया.

इसे भी पढ़ें - ताई की हत्या कर शव के 10 टुकड़े करने का मामला: आरोपी पुलिस से बोला- अगर मेरी जगह आप होते तो क्या करते...?

मृतका के बेटे का लिया गया डीएनए सैंपल: वहीं, मृतका सरोज का विदेश में रहने वाला बेटा भी जयपुर पहुंच गया. पुलिस ने बुधवार को जांच के लिए बेटे का डीएनए सैंपल लिया. विद्याधर नगर थानाधिकारी विरेंद्र कुरील ने बताया कि हत्यारे द्वारा मृतका के शव के टुकड़े जंगल में मिट्टी में गाड़े गए थे. उन्हें बरामद करने के बाद आला अधिकारीयों के निर्देश पर डीएनए टेस्ट करवाया जा रहा है. शव के जो टुकड़े बरामद किए गए हैं उनसे डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है और साथ ही मृतका के बेटे का भी डीएनए टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया है. लैब में दोनों सैंपल का मिलान होने के बाद यह पूरी तरह से स्पष्ट हो जाएगा कि जंगल से बरामद शव के टुकड़े मृतका सरोज के हैं.

ये भी पढ़ें: ताई के टुकड़े-टुकड़े: हरे रामा हरे कृष्णा मिशन के लिए सात साल से प्रचार कर रहा था हत्यारा

पिंडली और अन्य अंग तलाश रही पुलिस: विद्याधर नगर थानाधिकारी विरेंद्र कुरील ने बताया कि मृतका के शव के 10 टुकड़े आरोपी ने किए थे, जिसमें से पुलिस ने अब तक 8 टुकड़ों को बरामद कर चुकी है. वहीं बाकी अंगों को बरामद करने का प्रयास लगातार जारी है. मृतका के शव की पिंडली और पांवों के कुछ हिस्से पुलिस को बरामद नहीं हुए है, जिसे लेकर जंगल में सर्च किया जा रहा है. जंगल में कई जंगली जानवर मौजूद है ऐसे में उनके द्वारा मिट्टी में गाड़े हुए शरीर के अंगों को निकालकर ले जाने की संभावना भी जताई जा रही. इस बीच पुलिस गुरुवार को एक बार फिर अनुज को लेकर जंगल में सर्च के लिए जाएगी.

पढ़ें. श्रद्धा हत्याकांड से आइडिया लेकर ताई को लगाया ठिकाने, मार्बल कटर से 10 टुकड़ों में काटकर जंगल में गाड़ा

आश्रम में रहने वाले आरोपी के मित्रों से पूछताछ: विद्याधर नगर थानाधिकारी वीरेंद्र कुरील ने बताया कि बुधवार को पुलिस ने दिल्ली स्थित आश्रम में आरोपी के कुछ मित्रों से पूछताछ भी की. आरोपी के सभी मित्रों ने पुलिस को बताया कि उन्हें जरा भी शक नहीं हुआ कि अनुज इतना जघन्य हत्याकांड करने के बाद दिल्ली आया है. उसके चेहरे पर जरा भी शिकन नहीं थी और वह सबसे हंस कर अभिवादन कर रहा था. पुलिस ने बताया कि आरोपी को हत्या करने का कोई मलाल नहीं है और वह बिल्कुल सामान्य हरकत कर रहा है.

पढ़ें. जयपुर में महिला की हत्या के बाद के शव के 10 टुकड़े, खौफनाक वारदात में भतीजा ही निकला आरोपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details