राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर : जेके लोन अस्पताल में शॉर्ट सर्किट से लगी आग...डेढ़ साल की बच्ची की मौत - jk lon hospital

जयपुर के जेके लोन अस्पताल में आईसीयू के एसी रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.आग की वजह से एक डेढ़ साल की बच्ची की मौत हो गई. आईसीयू में मौजूद 22 बच्चों को तुरंत ही नर्सिंग स्टाफ ने दूसरे आईसीयू में शिफ्ट करवाया.

जेके लोन अस्पताल के आईसीयू मे लगी आग, एक बच्ची की मौत

By

Published : Jul 29, 2019, 11:59 AM IST

जयपुर. राजधानी के जेके लोन अस्पताल में आईसीयू के एसी रूम में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. आग लगने से आईसीयू में उठने वाले धुंए से डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत हो गई है. हालांकि अस्पताल प्रशासन बच्ची की मौत का कारण हार्ट फेलियर बता रहा है. वहीं आईसीयू में मौजूद 22 बच्चों को जल्द ही नर्सिंग स्टाफ ने दूसरे आईसीयू में शिफ्ट करवाया. इस पूरे घटनाक्रम में एक बड़ा हादसा होने से टल गया.

जेके लोन अस्पताल के आईसीयू मे लगी आग, एक बच्ची की मौत

पढ़े- जयपुर के जेके लोन अस्पताल में लगी भीषण आग, एक बच्ची की मौत


प्रदेश के सबसे बड़े शिशु चिकित्सालय जेके लोन अस्पताल में आज सुबह करीब 3:00 बजे आईसीयू के एसी रूम में शॉर्टसर्किट से आग लग गई. जिससे आईसीयू में धुआं फैल गया. इस दौरान यहां पर तकरीबन 22 बच्चे मौजूद थे. जिन्हें नर्सिंग स्टाफ की मदद से दूसरे आईसीयू में शिफ्ट किया गया. हालांकि धुंए की चपेट में आने से डेढ़ साल की एक बच्ची की मौत हो गई. वहीं मौके पर पहुंची चार दमकल ने आग पर काबू पाया.

इस पूरे मामले में अस्पताल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आई. चीफ फायर ऑफिसर से मिली जानकारी के अनुसार वहां मौजूद फायर फाइटिंग सिस्टम काम नहीं कर रहे थे. वहीं अग्निशमन यंत्र का इस्तेमाल भी नहीं किया गया. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने इस आरोप को खारिज किया गया है.

हालांकि अस्पताल के इमरजेंसी इंचार्ज डॅाक्टर मनीष का कहना है कि बच्ची 8 दिनों से वेंटिलेटर पर थी. उसकी हालत बहुत नाजुक होने की वजह से हार्ट फेलियर से उसकी मौत हुई है.

पढ़े-जयपुर : पुलिस थाने में दुष्कर्म पीड़िता ने लगाई खुद को आग, उपचार के दैरान महिला की हुई मौत

गौरतलब है कि एसएमएस मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पतालों में लगातार शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आ रही है. बावजूद इसके मेंटेनेंस पर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है. अस्पताल प्रशासन की लापरवाही का नतीजा आम लोगों को भुगतना पड़ रहा है. बहरहाल, आज हुई घटना में नर्सिंग स्टाफ की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. लेकिन इस घटना ने कई सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details