जयपुर. राजधानी जयपुर का सबसे बड़ा सिंधी कैंप बस स्टैंड, अब अतिक्रमण का बस स्टैंड बनता जा रहा है. सिंधी कैंप बस स्टैंड पर यात्रियों की सुविधाओं के लिए प्रशासन की ओर से अतिक्रमण वासियों दुकाने दी गई थी, लेकिन दुकानदारों ने यात्रियों को सुविधा की जगह असुविधा देते हुए दुकानों से आगे अब अतिक्रमण भी कर लिया है. ऐसे में अब सिंधी कैंप बस स्टैंड पर जाने वाले यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
सिंधी कैम्प बस स्टैंड पर दुकानदारों ने कर रखा अतिक्रमण दुकानदारों ने बस स्टैंड पर दुकानों से बाहर निकल कर अतिक्रमण भी करना शुरू कर दिया है. ऐसे में प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है. वहीं दुकानदारों पर भी किसी तरह की कार्यवाही नहीं की जा रही है. दुकानदारों ने अपनी दुकान से 7 फिट आगे तक अतिक्रमण कर रखा है. जिससे यात्रियों को चलने की जगह तक नहीं मिलती है.
यह भी पढ़े: मंत्री विश्वेंद्र सिंह ने के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा, फसल की गिरदावरी के दिए आदेश
दुकानदारों से जब अतिक्रमण के बारे में पूछा गया तो दुकानदारों की ओर से अपने रिश्तेदार रोड़वेज प्रशासन में होने की बात भी कहते है. इस दौरान सिंधी कैम्प बस स्टैंड के मुख्य प्रबंधक भानु प्रताप सिंह ने बताया कि जब भी ऐसा मामला सामने आता है तब उस पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई की जाती है. साथ ही उन्होंने कहा कि दुकानदारों को कई बार इस चीज को लेकर हिदायत भी दी जा चुकी है, लेकिन दुकानदार कई बार आगे तक अतिक्रमण लगा लेते है. ऐसे मामला जब भी सामने आता है, तो उन पर कार्रवाई कर उनसे पेनल्टी भी वसूली जाती है.
वहीं भानु प्रताप ने कहा कि जिस दुकानदार की शिकायत आती है. उसे ब्लैक लिस्ट कर उसकी दुकान को सील भी किया जाता है, लेकिन अभी तक सीधी का बस स्टैंड पर एक भी दुकान सीज़ करने का मामला सामने नहीं आया है.