जयपुर.हरियाणा की गैंग के शातिर बदमाशों के गिरफ्तार होने की जानकारी मिलने के बाद अब तक दिल्ली, आगरा और चेन्नई से कई पीड़ित सामने आ चुके हैं. इसके साथ कुछ अन्य पीड़ित भी हैं, जिन्होंने फोन के जरिए पुलिस के आला अधिकारियों से संपर्क किया है.
हरियाणा की गैंग का मुंबई कनेक्शन, पूछताछ में सामने आए ये चौंकाने वाले खुलासे - पूछताछ
राजधानी के बगरू थाना इलाके में स्थित शंकरा रेजिडेंसी से गिरफ्तार किए गए हरियाणा की गैंग के साथ शातिर बदमाशों से पूछताछ जारी है. पूछताछ में बदमाश रोजाना चौंकाने वाला खुलासा कर रहे हैं. बदमाशों से पूछताछ के दौरान अब एक नई बात सामने आई है, जिसमें उन्होंने गैंग के मुंबई कनेक्शन को लेकर कई बड़े खुलासे किए हैं.
![हरियाणा की गैंग का मुंबई कनेक्शन, पूछताछ में सामने आए ये चौंकाने वाले खुलासे](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3875116-thumbnail-3x2-gang.jpg)
वहीं, गिरफ्त में आए गैंग के शातिर सदस्यों ने पूछताछ में गैंग के मुंबई कनेक्शन का खुलासा किया है. गैंग के शातिर सदस्यों ने बताया कि जिस तरह से वह दूसरे शहरों के लोग को जयपुर में बुलाकर उनका अपहरण कर फिरौती के लिए प्रताड़ित करते थे, उसी तरह से जयपुर के जिस व्यक्ति का अपहरण करना होता था उसे मुंबई बुलाकर उसका अपहरण किया जाता था.
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि जयपुर के लोगों का मुंबई में अपहरण करने के बाद उनसे फिरौती मांगी जाती और फिर वहां उन्हें प्रताड़ित किया जाता था. हालांकि जयपुर से अब तक गैंग के सदस्य कितने लोगों को मुंबई बुलाकर अपहरण कर फिरौती ले चुके हैं, इसकी जानकारी पुलिस जुटा रही है.