जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के राजस्थान में चल रहे सदस्यता अभियान में अब तक हुई प्रगति की समीक्षा करने अभियान के राष्ट्रीय संयोजक शिवराज सिंह चौहान 6 अगस्त को उदयपुर आ रहे हैं. इस दौरान चौहान उदयपुर संभाग में आने वाले जिलों के सदस्यता अभियान से जुड़े प्रभारी और प्रदेश के पदाधिकारियों की बैठक तो लेंगे ही. इसके साथ ही कुछ कार्यक्रमों के जरिए नए सदस्यों को भी पार्टी से जुड़ेंगे.
शिवराज सिंह चौहान 6 अगस्त को आएंगे उदयपुर पहले लेंगे बैठक फिर युवा और सेवानिवृत्त लोगों को पार्टी से जोड़ेंगे चौहान
नेता प्रतिपक्ष और भाजपा विधायक गुलाबचंद कटारिया के अनुसार 6 अगस्त को उदयपुर प्रवास के दौरान शिवराज सिंह चौहान पहले उदयपुर संभाग में आने वाले जिलों की सदस्यता अभियान को लेकर बैठक लेंगे. जिसमें अभियान के प्रभारी और प्रदेश से आने वाले पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ ही अन्य प्रमुख नेता शामिल होंगे.
यह भी पढ़ें : कभी देश में 31 प्रतिशत वोट कांग्रेस का और 19 फीसदी भाजपा का था, लेकिन अब बदल गया नजारा : सीपी जोशी
इसके बाद 18 से 25 वर्ष की आयु के युवा वर्ग को पार्टी से जुड़ने के लिए एक विशेष बैठक रखी गई है. इसमें चौहान कई युवाओं को बीजेपी की सदस्यता दिलाएंगे. कटारिया के अनुसार इस दौरान विभिन्न क्षेत्रों से सेवानिवृत्त कर्मचारी और अधिकारियों की एक बैठक शिवराज सिंह चौहान लेंगे. जिसमें उन्हें भी पार्टी की विचारधारा और नीति की जानकारी देकर भाजपा से जोड़ने का प्रयास किया जाएगा.