जयपुर. नई माता मंदिर में शीतलाष्टमी का मेला लगा है, जहां माता का दर्शन करने दूर-दराज से पहुंचे भक्त हैं. वहीं, महिलाओं ने माता के गीत गाकर ठंडे पकवानों का भोग लगाया. वहीं, बुधवार शाम को नई माता मंदिर में मेला भरेगा. माता के मंदिर मे विशेष सजावट की गई है. बुधवार सुबह से ही नई माता मंदिर मे भक्तों का तांता लगा हुआ है. भक्त माता के दरबार में ठंडे पकवानों का भोग लगाकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे हैं.
शीतलाष्टमी के एक दिन पहले घर-घर में पकवान बनाए जाते हैं. आज शीतलाष्टमी के दिन सभी ठंडे पकवानों का माता के भोग लगाया जा रहा है. दूर-दूर से महिलाएं माताजी के जयकारे लगाती हुई दरबार में पहुंचीं. शीतला माता के पुरी, राबड़ी, दूध, दही, पापड़ी, पेठा, हलवा, मुगथाल, नमकीन, सहित अनेक पकवानों का भोग लगाया. भक्त अपने परिवार की खुशहाली की दुआ मांगने के लिए माता के दरबार पहुंचे. माता के मंदिर में मेले के आयोजन को देखते हुए पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. पुलिस के जवानों के साथ होमगार्ड के जवानों को भी तैनात किया गया है.