राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

शशिकांत सेंथिल बने सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन, सीएम के ओएसडी लोकेश शर्मा, जसवंत गुर्जर और कैप्टन अरविंद को मिला अहम जिम्मा - अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी

राजस्थान में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश कांग्रेस के साथ ही एआईसीसी भी मजबूती से काम कर रही है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एआईसीसी ने सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन और को-चेयरमैन की तत्काल प्रभाव से नियुक्ति की है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2023, 2:27 PM IST

जयपुर.राजस्थान में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस इस चुनाव में सत्ता अपने हाथ में बरकरार रखकर प्रदेश में सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ना चाह रही है. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) भी मुस्तैदी से जुट गई है. ऐसे में अब आगामी विधानसभा चुनाव की समुचित प्रबंधन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन और को-चेयरमैन की नियुक्ति की है. इसमें एक चेयरमैन और तीन को-चेयरमैन बनाए गए हैं.

सीएम गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा

एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर जानकारी दी. केसी वेणुगोपाल ने शशिकांत सेंथिल को सेंट्रल वॉर रूम का चेयरमैन बनाया है. जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जसवंत गुर्जर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैप्टन अरविंद को इस सेंट्रल वॉर रूम का को-चेयरमैन बनाया गया है.

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जसवंत गुर्जर

इसे भी पढ़ें -राहुल गांधी ने महिला आरक्षण बिल को लेकर मोदी सरकार पर साधा निशाना, कहा- इनकी मंशा जनता समझ रही है

सेंथिल ने कर्नाटक में निभाई थी अहम भूमिका -राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए सेंट्रल वॉर रूम का चेयरमैन शशिकांत सेंथिल को बनय्या गया है. उन्हें कर्नाटक विधानसभा चुनाव में भी सेंट्रल वॉर रूम का जिम्मा सौंपा गया था. जबकि तीन को-चेयरमैन बनाए गए हैं. जिसमें लोकेश शर्मा, जसवंत गुर्जर और कैप्टन अरविंद का नाम शामिल है.

जानिए तीनों को-चेयरमैन के बारे में -सेंट्रल वॉर रूम के तीन को-चेयरमैन भी राजस्थान कांग्रेस में सक्रिय हैं. लोकेश शर्मा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी हैं और सोशल मीडिया पर लगातार सक्रिय रहते हैं. वहीं, जसवंत गुर्जर प्रदेश कांग्रेस कमेटी में महासचिव हैं. जबकि कैप्टन अरविंद पीसीसी में सचिव हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details