जयपुर.राजस्थान में इस साल के आखिरी में विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस इस चुनाव में सत्ता अपने हाथ में बरकरार रखकर प्रदेश में सरकार बदलने की परंपरा को तोड़ना चाह रही है. इसे लेकर प्रदेश कांग्रेस के साथ ही अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) भी मुस्तैदी से जुट गई है. ऐसे में अब आगामी विधानसभा चुनाव की समुचित प्रबंधन के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने सेंट्रल वॉर रूम के चेयरमैन और को-चेयरमैन की नियुक्ति की है. इसमें एक चेयरमैन और तीन को-चेयरमैन बनाए गए हैं.
एआईसीसी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल ने रविवार को इस संबंध में आदेश जारी कर जानकारी दी. केसी वेणुगोपाल ने शशिकांत सेंथिल को सेंट्रल वॉर रूम का चेयरमैन बनाया है. जबकि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव जसवंत गुर्जर और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव कैप्टन अरविंद को इस सेंट्रल वॉर रूम का को-चेयरमैन बनाया गया है.