जयपुर. मां भगवती की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि रविवार से शुरू हो चुका है. मंदिरों और घरों में घट स्थापना कर अब 9 दिन तक आदि शक्ति मां जगदंबा की आराधना की जाएगी. शक्ति पूजा के इस पर्व पर राजस्थान पुलिस ने एक वीडियो जारी कर कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए मार्मिक अपील जारी की है. करीब 21 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजस्थान पुलिस के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोगों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है.
इस वीडियो में राजस्थान पुलिस की ओर से अपील की गई कि नवरात्रि के पहले दिन कहें 'जय शैलपुत्री', बाकी सब दिन कहिए 'वेलकम पुत्री'. इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध से दूर रहने की भी अपील की गई है. पुलिस ने कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को देने की भी गुजारिश की है. बता दें कि राजस्थान पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर सभी पर्व और त्योहारों पर खास अपील और शुभकामना संदेश पोस्ट किए जाते हैं. इससे पुलिस और आमजन के बीच एक संवाद स्थापित करने में भी मदद मिलती है. नवरात्रि के 9 दिन पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर भी सोशल मीडिया पर अनूठी मुहिम चलाई जाएगी.