राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Shardiya Navratri 2023 : नवरात्रि पर राजस्थान पुलिस की अनूठी पहल, कन्या भ्रूण हत्या पर रोक के लिए की यह मार्मिक अपील - jaipur news

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन जहां एक ओर प्रदेश में भक्ति रस बह रहा है, वहीं राजस्थान पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया गया है. जिसमें पुलिस कन्या भ्रुण हत्या पर रोक व महिला सुरक्षा की अपील करती नजर आ रही है.

Shardiya Navratri 2023
कन्या भ्रूण हत्या पर रोक के लिए की गई अपील

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 15, 2023, 7:03 PM IST

जयपुर. मां भगवती की आराधना का पर्व शारदीय नवरात्रि रविवार से शुरू हो चुका है. मंदिरों और घरों में घट स्थापना कर अब 9 दिन तक आदि शक्ति मां जगदंबा की आराधना की जाएगी. शक्ति पूजा के इस पर्व पर राजस्थान पुलिस ने एक वीडियो जारी कर कन्या भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने के लिए मार्मिक अपील जारी की है. करीब 21 सेकंड का यह वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर राजस्थान पुलिस के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे लोगों की ओर से काफी पसंद किया जा रहा है.

इस वीडियो में राजस्थान पुलिस की ओर से अपील की गई कि नवरात्रि के पहले दिन कहें 'जय शैलपुत्री', बाकी सब दिन कहिए 'वेलकम पुत्री'. इसके साथ ही कन्या भ्रूण हत्या जैसे अपराध से दूर रहने की भी अपील की गई है. पुलिस ने कन्या भ्रूण हत्या में संलिप्त लोगों की जानकारी पुलिस को देने की भी गुजारिश की है. बता दें कि राजस्थान पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर सभी पर्व और त्योहारों पर खास अपील और शुभकामना संदेश पोस्ट किए जाते हैं. इससे पुलिस और आमजन के बीच एक संवाद स्थापित करने में भी मदद मिलती है. नवरात्रि के 9 दिन पुलिस की ओर से महिला सुरक्षा और सशक्तिकरण को लेकर भी सोशल मीडिया पर अनूठी मुहिम चलाई जाएगी.

नवरात्रि पर राजस्थान पुलिस की अनूठी पहल.

पढ़ें : Shardiya Navratri 2023 : पाकिस्तान के हिंगलाज धाम से बाड़मेर लेकर आए थे अखंड ज्योत, श्रद्धालुओं के आस्था का केंद्र है हिंगलाज मंदिर

महिला सम्मान और सशक्तिकरण का भी संदेश : इसके साथ ही नवरात्रि स्थापना के मौके पर पुलिस की ओर से महिला सम्मान और महिला सशक्तिकरण का भी संदेश दिया गया है. एक तस्वीर में एक लड़की को विभिन्न अस्त्र-शस्त्र के साथ पुस्तक हाथ में लिए मां दुर्गा के रूप में दिखाया गया है. इसके साथ ही कैप्शन में लिखा गया है- 'नारी के सम्मान व सुरक्षा के लिए समर्पित हैं हम'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details