जयपुर. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने शनिवार को रूफटॉप रेस्टोरेंट संचालकों को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि आमजन की सुरक्षा के साथ कोई समझौता नहीं किया जाएगा. साथ ही उन्होंने 22 नवंबर को अधिकारियों के साथ रूफटॉप रेस्टोरेंट के संचालन के नियमों पर विचार विमर्श करने की बात कही. वहीं, इस दौरान रूफटॉप रेस्टोरेंट संचालकों की वकालत करने के लिए मुख्य सचेतक महेश जोशी भी धारीवाल के आवास पर पहुंचे थे.
राजधानी में नगर निगम की रूफटॉप रेस्टोरेंट पर की जा रही कार्रवाई के विरोध में शनिवार को संचालक यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल के निवास पर पहुंचे. इस दौरान रूफटॉप रेस्टोरेंट के जरिए दिए जा रहे रोजगार को ढाल बनाकर नियमों में शिथिलता लाने की गुहार लगाई. जिस पर यूडीएच मंत्री ने दो टूक जवाब देते हुए आमजन की सुरक्षा से किसी तरह का समझौता नहीं होने की बात कही.
हालांकि, शांति धारीवाल ने 22 नवंबर को अधिकारियों के साथ नियमों को लेकर विचार विमर्श करने की बात कहते हुए आश्वस्त किया है कि, तब तक किसी भी रूफटॉप रेस्टोरेंट को सीज नहीं किया जाएगा. वहीं, उन्होंने संचालकों से कितने समय में वो फायर एनओसी लेंगे, रूफटॉप पर कोई पक्का निर्माण नहीं करेंगे, और बिल्डिंग बायलॉज के दूसरे नियमों को कब तक पूरा करेंगे इसे लेकर शपथ पत्र देने की बात कही.