राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः समीक्षा बैठक में भड़के यूडीएच मंत्री, कहा- बढ़ा चढ़ाकर आंकड़े पेश न करें अधिकारी - Shanti Dhariwal took review meeting

यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को करीब डेढ़ दर्ज विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान अधिकारियों के गलत आंकड़े पेश करने पर मंत्री धारीवाल ने कहा कि अधिकारी अपने काम और पेश किए गए आंकड़ों के प्रति ईमानदार रहे.

धारीवाल ने ली समीक्षा बैठक,  Dhariwal took review meeting
धारीवाल ने ली समीक्षा बैठक

By

Published : Dec 24, 2019, 7:35 PM IST

जयपुर. जिले के प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को अलग-अलग विभागों की समीक्षा बैठक ली. जहां बैठक में शांति धारीवाल के सामने अधिकारियों ने गलत आंकड़े पेश किए. इस पर शांति धारीवाल नाराज हुए और उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अधिकारी अपने काम और पेश किए गए आंकड़ों के प्रति ईमानदार रहे.

गलत आंकड़े पेश करने पर शांति धारीवाल हुए नाराज

प्रभारी मंत्री धारीवाल मंगलवार दोपहर 12 बजे जयपुर जिला कलेक्ट्रेट सभागार में सरकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक लेने के लिए पहुंचे. शांति धारीवाल ने पानी, बिजली, खाद्य सुरक्षा, नरेगा, आवास, स्वास्थ्य, सफाई परिवहन सहित डेढ़ दर्जन विभागों की समीक्षा बैठक ली. इस दौरान धारीवाल ने कहा कि जयपुर जिला कलेक्टर अपने यहां एक सेल बनाएंगे और उस सेल के जरिए अधिकारियों को दिए गए लक्ष्य की सोशल ऑडिट कराई जाएगी.

धारीवाल ने कहा कि अगर कोई अधिकारी लक्ष्यों के अनुरूप काम नहीं करेगा तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी की जाएगी. उन्होंने अधिकारियों को नसीहत दी कि जो भी आंकड़े पेश करें उनके प्रति ईमानदार रहे. धारीवाल ने कहा कि जो सोशल ऑडिट कराया जाएगा, वह गोपनीय तरीके से होगा. मंत्री धारीवाल ने कहा कि अधिकारी अपने काम के प्रति ईमानदार रहे और कोई अधिकारी बढ़ा चढ़ाकर लक्ष्य पेश न करे.

पढ़ें-राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस पर मंत्री रमेश मीणा की बड़ी घोषणा, उपभोक्ता मामलों के केस लड़ने पर दी जाएगी आर्थिक सहायता

प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने बताया कि बैठक में नगर निगम के ओर से कहा गया कि डेयरियों को शिफ्ट करने के लिए प्लान बनाया गया है. लेकिन वास्तव में नगर निगम की ओर से कोई प्लान ही नहीं बनाया गया था. इस बात को लेकर शांति धारीवाल ने नाराजगी जताई. धारीवाल ने नगर निगम को डेयरियों को अन्य जगह शिफ्ट करने के लिए प्लान बनाने को कहा है.

शहर की सफाई व्यवस्था को लेकर भी मंत्री शांति धारीवाल ने नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था से हम संतुष्ट नहीं है, जनता की शिकायतें लगातार आ रही है. उन्होंने अधिकारियों को व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए. धारीवाल ने कहा कि बैठक में गलत आंकड़े पेश किए गए इस बारे में मैं लंबी चौड़ी बात नहीं करना चाहता, उन लोगों को कहा गया है कि अगली बैठक में सुधार करें. उन्होंने उम्मीद जताई है कि अगली बैठक में सुधार जरूर देखने को मिलेगा.

दूषित पानी को लेकर विशेष निर्देश

प्रभारी मंत्री शांति धारीवाल ने पानी को लेकर भी समीक्षा की. उन्होंने जलदाय विभाग के अधिकारियों को विशेष निर्देश दिए कि घर-घर जाकर पानी की जांच की जाए. कई बार दूषित पानी की शिकायत आई है और दूषित पानी से लगातार बीमारियां फैल रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details