जयपुर.प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंगलवार को जनसुनवाई करने पहुंचे प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि हैदराबाद की कंपनी से चंदे के रूप में 170 करोड़ रुपए लेने के आरोप के साथ ही रुपयों का हिसाब पूछने के लिए कांग्रेस पार्टी को इनकम टैक्स का नोटिस दिया गया है.
मंत्री धारीवाल का बयान, कहा- इलेक्टोरल बांड के नाम पर हो रही लूट और रिश्वतखोरी दरअसल, कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगा है कि उसने हवाला के जरिए हैदराबाद की एक इंफ्रास्ट्रक्चर कंपनी से पैसा प्राप्त किया था. इस मामले पर प्रदेश के यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि इलेक्टोरल बांड के नाम पर जिस तरह से देश में लूट और रिश्वतखोरी हो रही है, उसके जनक भाजपा के पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली थे.
पढ़ें- प्रभारी मंत्री, वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री और उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नागौर जिले के दौरे पर
धारीवाल ने कहा कि उस समय भी कांग्रेस ने इसे लेकर ऐतराज जताया था. उन्होंने कहा कि अगर इलेक्टोरल बांड की सच्चाई पता लगानी हो तो केवल इतना पता लगा लेना चाहिए कि कितने बांड बीजेपी के कोष में आए और कितने कांग्रेस के कोष में.
मंत्री धारीवाल ने कहा कि क्योंकि कांग्रेस इलेक्टोरल बांड को लेकर लगातार सवाल उठा रही है. ऐसे में उस पर छापे भी पड़ेंगे यह वही बात है जिसका डर देश के उद्योगपति राहुल बजाज जता रहे हैं कि बोलने से हर उद्योगपति डर रहा है, इसका मतलब साफ है कि जो सवाल उठाएगा वह फंसा दिया जाएगा.