राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुर के विकास के लिए आए सुझाव का स्वागत करना चाहिए: शांती धारीवाल - Minister Dhariwal conducted public hearing at the state Congress headquarters

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर मंत्री शांति धारीवाल ने मंगलवार को जनसुनवाई की. इस दौरान मंत्री की जनसुनवाई में सबसे ज्यादा 180 फरियादी पहुंचे. इस दौरान मंत्री ने कहा कि पृथ्वीराज नगर में लोगों के लिए कैंप लगाए जाएंगे. मंत्री धारीवाल की जनसुनवाई में अब तक सबसे ज्यादा 180 फरियादी अपनी फरियाद लेकर पहुंचे.

शांती धारीवाल ने की जनसुनवाई, Shanti Dhariwal did public hearing

By

Published : Nov 5, 2019, 5:37 PM IST

जयपुर.राजस्थान कांग्रेस मुख्यालय में सोमवार से शुक्रवार तक मंत्रियों की ओर से जनसुनवाई की जाती है. जिसके तहत मंगलवार को मंत्री शांति धारीवाल जनसुनवाई के लिए प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे.

प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर शांती धारीवाल ने की जनसुनवाई

वहीं, मंत्री धारीवाल की ओर से जनसुनवाई करने पर फरियादियों की संख्या रोजाना के मुकाबले करीब 3 गुना ज्यादा रही. बता दें कि अब तक मंत्री प्रताप सिंह की ओर से की गई जनसुनवाई में 145 फरियादी अपनी फरियाद लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे थे.

पढ़ें- जयपुर : 'ऑपरेशन क्लीन स्वीप' के तहत आमेर पुलिस ने किया तीन नशेड़ियों को गिरफ्तार

लेकिन मंगलवार को मंत्री धारीवाल की जनसुनवाई के दौरान 180 फरियादी अपनी पीड़ा लेकर कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे. वहीं, इस दौरान धारीवाल ने कहा कि ज्यादातर समस्याएं शहरी विकास, जेडीए और नगर निगम से जुड़ी थी. उन्होंने कहा कि जिनकी मांगे वाजिब होगी उन्हें जल्द पूरा किया जाएगा.

वहीं, मंत्री धारीवाल ने कहा कि जयपुर के पृथ्वीराज नगर में जल्द ही कैंप भी लगेंगे. जहां बिजली के कनेक्शन दिए जाएंगे और लोगों को व्यवसायिक पट्टे भी दिए जाएंगे. इस दौरान मंत्री की जनसुनवाई में एक दिव्यांग महिला भी पहुंची. जिसने मंत्री से राजस्थान मुख्यालय पर दिव्यांगों के लिए सुविधा करने की मांग भी की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details