जयपुर.जिले की पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत ने नाबालिग पीड़िता को मुंहबोली बहन बनाकर बाद में उसका अपहरण कर कई दिनों तक दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त को आजीवन कारावास की सजा सुनाई हैं.
अभियोजन पक्ष की ओर से अदालत को बताया कि शास्त्रीनगर थाना इलाके में रहने वाली पीड़िता के पडो़स में स्थित पानी की फैक्ट्री में अभियुक्त काम करता था. अभियुक्त ने पीड़िता से राखी बंधवाकर उसे मुंहबोली बहन भी बना रखता था. वहीं 13 सितंबर 2014 को अभियुक्त ने पीड़िता का डॉक्टर के पास ले जाने के बहाने अपहरण कर लिया और नशीले समोसे खिलाए. इसके बाद अभियुक्त उसे लुधियाना ले गया. यहां अभियुक्त ने पीड़िता के साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया.