राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fetus found in hospital: मानवता को शर्मसार करने वाली घटना,अस्पताल के टॉयलेट में मिला भ्रूण, मामला दर्ज

राजधानी जयपुर में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है.जनाना अस्पताल के टॉयलेट (Fetus found in Janana hospital toilet) में भ्रूण मिला है. पुलिस ने भ्रूण को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

Fetus found in hospital
मानवता को शर्मसार करने वाली घटना,अस्पताल के टॉयलेट में मिला भ्रूण

By

Published : Apr 7, 2022, 3:49 PM IST

जयपुर.राजधानी जयपुर में एक बार फिर से मानवता शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जयपुर के जनाना अस्पताल के टॉयलेट में भ्रूण (Fetus found in Janana hospital toilet) मिला है. सफाई कर्मी ने टॉयलेट में भ्रूण देखकर अस्पताल प्रशासन को सूचना दी. सूचना मिलते ही सिंधी कैंप थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने भ्रूण को अपने कब्जे में लेकर जनाना अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सिंधी कैंप थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है.

सिंधी कैंप थाना पुलिस के मुताबिक 5 अप्रैल को शाम के समय जनाना अस्पताल में महिला सफाई कर्मी इमरजेंसी वार्ड के सामने टॉयलेट में सफाई के लिए गई थी. महिला सफाईकर्मी ने टॉयलेट में 4 से 5 महीने का भ्रूण (Fetus found in hospital) पड़ा हुआ देखा. महिला ने मानव भ्रूण को देखकर अस्पताल में मरीजों से भी पूछताछ की. लेकिन किसी ने भ्रूण को अपना नहीं बताया. जिसके बाद महिला सफाई कर्मी ने अस्पताल प्रशासन को मामले की जानकारी दी. अस्पताल प्रशासन की ओर से सिंधी कैंप थाना पुलिस को सूचना दी गई.

पढ़े:अजमेर: नाली में भ्रूण मिलने से फैली सनसनी, पुलिस ने शुरू की जांच

सिंधी कैंप थाना पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर भ्रूण को बरामद किया और अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया. पुलिस ने महिला सफाई कर्मी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस ने अस्पताल में लोगों से भी पूछताछ करके जानकारी जुटाने का प्रयास किया. पुलिस अस्पताल परिसर में मौजूद सीसीटीवी कैमरों के फुटेज भी खंगाल रही है. बता दें की राजधानी जयपुर में पहले भी कई बार ममता को शर्मसार करने वाले ऐसे मामले सामने आ चुके हैं. एक बार फिर से इसी तरह अस्पताल में भ्रूण मिला है. कुछ दिन पहले भी राजधानी में कचरे में भ्रूण बरामद हुआ था. पुलिस उस मामले की भी जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details