जयपुर.राजधानी के डॉक्टर्स ने एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के डॉक्टर्स की टीम ने 61 वर्षीय महिला की सर्जरी कर उसके पेट से 30 सेमी लंबी, 28 सेमी चौड़ी और 16 सेमी मोटी गांठ निकाली. तीन घंटे चली इस सर्जरी के बाद मरीज पूरी तरह स्वस्थ है और ऑपरेशन के दूसरे दिन से ही चल फिर रही है. साथ ही बताया गया कि महिला के पेट से निकला ट्यूमर आमतौर पर होने वाले ट्यूमर से आठ गुना बड़ा था.
चिकित्सकों ने किया चमत्कार :चित्तौड़गढ़ की रहने वाली महिला के पेट में 7.3 किलो का ट्यूमर था, जिसकी वजह से बीते छह माह से उसे बार-बार बुखार और भूख नहीं लगने की समस्या हो रही थी. सर्जिकल ऑन्कोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत शर्मा ने बताया, ''महिला ने पहले अपने गृह जिले चितौड़ और फिर उदयपुर के एक अस्पताल में दिखाया था. उसके बाद वो जयपुर के भगवान महावीर कैंसर हॉस्पिटल पहुंची, जहां जांच में महिला के पेट मे गांठ होने की जानकारी मिली. ऐसे में ऑपरेशन कर उसके पेट से गांठ को निकाला गया.'' डॉ. शर्मा ने बताया, ''आमतौर पर ऑपरेट होने वाले ट्यूमर का साइज 2 से 8 सेमी होता है, लेकिन ये गांठ 30 सेमी लंबी, 28 सेमी चौड़ी और 16 सेमी मोटी थी.''