जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें राजीनामा हो सकने वाले 2 लाख 98 हजार 540 मुकदमों को रखा गया.इसमें से कुल 44 हजार 933 मुकदमों का निस्तारण किया गया. साथ ही 2 अरब 46 करोड़ 21 लाख 99 हजार 160 रुपए के अवार्ड जारी किए गए.
वहीं निस्तारित हुए मामलों में करीब 31 हजार लंबित और 13 हजार 935 प्रि लिटिगेशन के मामले शामिल थे. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि प्रदेश में 793 बैंचों ने पक्षकारों की सहमति से प्रकरणों का निस्तारण किया. हाईकोर्ट की जयपुर बैंच में 1748 मामले रखे गए. इनमें से 341 मुकदमों का निस्तारण हुआ.