राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जयपुरः लोक अदालतों में हुआ 44933 मुकदमों का निस्तारण - news of Jaipur

जयपुर में राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें राजीनामा हो सकने वाले 2 लाख 98 हजार 540 मुकदमों को रखा गया.इसमें से कुल 44 हजार 933 मुकदमों का निस्तारण किया गया.

Settlement of 44 thousand 933 cases,44 हजार 933 मुकदमों का निस्तारण

By

Published : Sep 14, 2019, 9:30 PM IST

जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाईकोर्ट सहित प्रदेश की सभी अधीनस्थ अदालतों में लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिसमें राजीनामा हो सकने वाले 2 लाख 98 हजार 540 मुकदमों को रखा गया.इसमें से कुल 44 हजार 933 मुकदमों का निस्तारण किया गया. साथ ही 2 अरब 46 करोड़ 21 लाख 99 हजार 160 रुपए के अवार्ड जारी किए गए.

लोक अदालत में हुआ 44 हजार 933 मुकदमों का निस्तारण

वहीं निस्तारित हुए मामलों में करीब 31 हजार लंबित और 13 हजार 935 प्रि लिटिगेशन के मामले शामिल थे. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव अशोक कुमार जैन ने बताया कि प्रदेश में 793 बैंचों ने पक्षकारों की सहमति से प्रकरणों का निस्तारण किया. हाईकोर्ट की जयपुर बैंच में 1748 मामले रखे गए. इनमें से 341 मुकदमों का निस्तारण हुआ.

पढ़ें: मोदी 2.0 के 100 दिनों का रिपोर्ट कार्ड: भीलवाड़ा के लोगों ने जानिए क्या क

इसी तरह हाईकोर्ट की जोधपुर स्थित मुख्यपीठ में 1375 प्रकरणों की सुनवाई की गई. इसमें से 249 प्रकरण तय हुए. लोक अदालत का शुभारंभ न्यायाधीश मोहम्मद रफीक, न्यायाधीश सबीना और न्यायाधीश इन्द्रजीत सिंह ने किया. लोक अदालत के तहत राजीनामा हो सकने वाले फौजदारी, दीवानी, मोटर दुर्घटना, पारिवारिक, श्रम, रोडवेज और बिजली-पानी के प्रकरणों पर सुनवाई की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details