जयपुर.राजस्थान के सबसे बड़े कोरोना सेंटर राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय (RUHS) अस्पताल में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, सांगानेर की ओर से सेवा सहायता शिविर शुरू किया गया है. उत्तर पश्चिम क्षेत्र के प्रचारक निम्बाराम शिविर में पहुंचे और सेवा कार्यों में लगे स्वयंसेवकों से चर्चा की. उन्होंने बताया कि विपदाकाल में पीडि़त मरीजों के परिजनों का मनोबल नहीं टूटे इसके लिए स्वयंसेवक सतत सेवा कार्य में जुटे हैं.
क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम ने अस्पताल क्षेत्र के आस पास बसे निर्धन परिवारों के बारे में जानकारी ली. इन परिवारों के पास राशन उपलब्ध नहीं होने की बात सामने आई है. इस पर निंबाराम ने परिवारों को राशन सामग्री उपलब्ध करवाने के लिए कार्यकर्ताओं से चर्चा की. मंगलवार से निर्धन परिवारों को राशन के पैकेट वितरित करने का काम शुरू होगा.
बतादें कि आरयूएचएस अस्पताल में हर दिन 50 स्वयंसेवक 28 दिनों से चार पारियों में सेवा कार्य में जुटे हैं. स्वयंसेवक मास्क वितरण, भोजन पेकैट वितरण, काढ़ा पिलाना और सेनेटाइजर का वितरण कर रहे हैं. पीड़ित मरीजों के परिजनों के लिए प्रतिदिन प्रतिदिन 600 भोजन और 300 अल्पाहार पैकेट का वितरण हो रहा है.